देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, इन दिनों हम एक बड़े संकट के दौर से गुजर रहे हैं. कहते हैं कि बुरा समय भी कुछ अच्छा देकर जाता है. इस आपदा को कई लोगों ने अवसर में तब्दील कर दिया, अवसर लोगों की सेवा करने का. जी! हां हम बात कर रहे हैं उन कोरोना वॉरियर्स की जो दिन-रात की परवाह किए बिना लोगों तक मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इन्हीं में एक कोविड योद्धा हैं महादेव की नगरी काशी के रहने वाले शशि शेखर (Shashi Shekhar). निराशा भरे आज के माहौल में शशि वाराणसी (Varanasi) समेत देशभर के लिए एक आशा की किरण बनकर उभरे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के नेता और काशी क्षेत्र में बतौर आईटी एव सोशल मीडिया संयोजक काम करने वाले शशि शेखर कोरोना काल में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं. कोरोना के प्रकोप से जूझ रहे पीड़ितों को ऑक्सीजन, बेड, रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ पर्याप्त इलाज की व्यवस्था करा रहे हैं. सोशल मीडिया पर मांगी गई सहायता पहुंचाकर उन्होंने ऐसा भरोसा कायम किया है कि तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटी आज शशि को ट्विटर पर टैग कर मदद मांग रहे हैं. वहीं शशि तुरंत मदद पहुंचाकर उन्हें निराश नहीं कर रहे हैं.
वहीं शशि के सेवा कार्य की सराहना करने के लिए जब हमने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने शशि कुमार ने बताया कि जबसे कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप शुरू हुआ है. अनेकों लोग काल के गाल में समा गये. इस विपत्ति के समय कई लोगों ने फोन कॉल और सोशल मीडिया के जरिये मदद की अपील की. जिसें तत्परता से लेते कुछ घण्टो में ही मदद पहुंचा दी. शशि के मुताबिक केवल वाराणसी ही नहीं बल्कि बाहर के जिले से भी जहां-जहां मदद मांगी गई उसे पूरा करने की वह कोशिश करते हैं.
उन्होंने आगे बताया कि उनके सेवा भाव को देखकर बॉलीवुड अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने वाराणसी में दवा और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने मेरठ में कोरोना पेशेंट के लिए वेंटिलेटर के लिए मदद मांगी थी. जिसें एक घण्टे अंदर शशि ने उपलब्ध कराया. जिसपर दोनों ने ट्विटर पर उनका आभार भी व्यक्त किया. इतना ही नहीं खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र से एक कोविड संक्रमित परिवार की ओर से फेबिफ्लू दवा की मदद मांगी गई थी. इसके तुरंत बाद उन्होंने इस दवा की व्यवस्था करा कर कैंट बस स्टेशन से गोरखपुर जाने वाली बस से सफलतापूर्वक परिजन के घर पहुंचा दिया.
केवल ट्विटर से ही पहुंचा चुके 300 से अधिक लोगों को मदद
शशि शेखर ने अपने ट्विटर हैंडल से अब तक इस कोविड के समय में लगभग 300 से ज्यादा लोगों की मदद कर चुके हैं. इस बाबत उन्होंने कहा कि मानव जीवन मे लोगों की सेवा करने के ऐसे पुण्य अवसर बहुत कम मिलतें है. जब ऐसी भयानक बीमारी से लोग असमय दुनिया छोड़ जा रहे है तो उनकी मदद कर जो आत्मसुख मिल रहा है. उसके लिए ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ. जब तक संभव होगा सबकी मदद करने का प्रयास किया जाएगा.
Also Read: UP: नदियों में शव प्रवाह की निगरानी करेगी SDRF और जल पुलिस, ससम्मान दाह-संस्कार कराएगी योगी सरकार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )