पीलीभीत: मृतक सिपाही के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज, Facebook लाइव के बाद खुद को मारी थी गोली

शनिवार को पीलीभीत जिले में तैनात यूपी पुलिस के एक सिपाही ने फेसबुक लाइव करने के बाद खुद को गोली मार ली। मामले में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। अफसरों का कहना है कि अवैध संबंधों के चलते उसने ये कदम उठाया जबकि सिपाही ने वीडियो में अफसरों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। जिस अवैध तमंचे से सिपाही ने खुद को गोली मारी है, अब उसकी बरामदगी के बाद मृतक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है। वहीं एसपी की मानें तो सिपाही के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर परेशान करने का आरोप लगाया है।


आर्म्स एक्ट में केस दर्ज

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से शामली के गांव उस्मानपुर निवासी जितेंद्र सिंह चौहान 2016 बैच का सिपाही था। उसकी तैनाती बिलसंडा में यूपी 100 पर थी। पत्नी सरिता भी सिपाही है, जोकि बीसलपुर कोतवाली में तैनात है। शनिवार शाम करीब चार बजे उसका शव पीलीभीत-बीसलपुर रोड पर बरखेड़ा थाना क्षेत्र में गाजीपुर मुगल गांव के पास अपनी कार में मिला। उसकी कनपटी पर गोली लगी हुई थी।


मौके से पहुंचे इंस्पेक्टर बरखेड़ा वीरेश कुमार ने तत्काल जांच शुरू करते हुए उस तमंचे को बरामद किया जिसने सिपाही ने खुद को गोली मारी। अब पुलिस टीम ने सिपाही जितेंद्र के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है, क्योंकि उसने आत्महत्या के लिए अवैध तमंचे का इस्तेमाल किया। दूसरी तरफ सिपाही की बहन ने उसके ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम के बाद सिपाही का शव उनसे परिजनों को सौंप दिया गया था।


एसपी ने बताया था ये

पीलीभीत में तैनात सिपाही जितेंद्र कुमार के आत्महत्या से पहले सिपाही ने अपने अफसरों पर आरोप लगाए थे। वहीं एक तरफ उसे छुट्टी न मिलने की बात सामने आ रही थी। अब इस मामले में एसपी ने बाइट दी है। जिसके अंतर्गत उन्होंने कहा है कि छुट्टी मिलने की दिक्कत सिपाही को नहीं थी। अभी हाल ही में वो कई दिन की छुट्टी से वापस आया था। प्रथम दृष्टया सिपाही के किसी महिला से संबंध होने की खबर सामने आ रही है, इसी वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी में लड़ाई चल रहा था। अभी सभी मामलों में जांच की जा रही है।


AlSo read: पीलीभीत: फेसबुक लाइव में फूट-फूटकर रोया सिपाही, बोला- पुलिस विभाग से प्रताड़ित होकर कर रहा आत्महत्या, फिर खुद को गोली से उड़ाया


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )