UP: गांव को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सीएम ने प्रभारी मंत्री को दिए निर्देश, बोले- दौरा करके दें रिपोर्ट

गांवों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सीएम योगी लगातार कदम उठा रहे हैं। इसके लिए अब उन्होंने प्रदेश भर के प्रभारी मंत्रियों को ये निर्देश दिया है कि वो गांव में जाकर जायजा करें। इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दें। इसके साथ ही सीएम ने मंत्रियों को अफसरों के साथ बैठक करने का सुझाव दिया है, ताकि वो असल स्थिति को अच्छे से जान पाएं।


दिए ये निर्देश

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने बुधवार की सुबह मंत्री समूह की बैठक में यह निर्देश प्रभारी मंत्रियों को दिया। मंत्रियों से गांवों की रिपोर्ट भी मांगी गई है। दरअसल, सीएम ने 59 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के जिलों में भेजने के बाद अब प्रभारी मंत्रियों को भी जिलों में सक्रिय किया है। मंत्री जिलों का दौरा करेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इससे जनता से समन्वय भी बैठ पाएगा।


गांव की सेफ्टी के लिए अब सीएम योगी काफी सख्ती बरत रहे हैं। ताकि ग्रामीणों को संक्रमण से बचाया जा सके।


एक दिन में बांटे गए 1,36,345 मेडिसिन किट
पांच से 17 मई तक 89,512 गांवों में 18.18 लाख की जांच
संक्रमितों की पहचान कर 1,36,345 मेडिसिन किट बांटा
742 क्वारंटीन केंद्रों में 3,08,434 प्रवासियों की स्क्रीनिंग
गांवों की सफाई के लिए लगाए गए 90,207 सफाई कर्मी
13,016 गांवों में फॉगिंग, 30,403 में सेनेटाइजेशन
39,205 कंटेनमेंट जोन में डोर स्टेप डिलेवरी
निकायों के 5,430 वार्डों में फॉगिंग, 6,253 वार्डों में एंटी लार्वा
देश में अब तक सबसे ज्यादा 4,55,31,018 लोगों की जांच यूपी में हुई
गांवों में 2,19,000 जांच इसमें 1,22,000 आरटपीसीआर
देश में सबसे कम प्रदेश में पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी दर 2.45 फीसदी


गांवों में निगरानी कर रहीं कई टीमें

अगर रिकवरी रेट के आंकड़ों की बात करें तो 91.40 फीसदी के साथ उत्तर प्रदेश देश में पहले नंबर पर पहुंच गया है। वहीं दुसरी तरफ मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 2 लाख 99 हजार 327 कोविड टेस्ट हुए। जिसमें से ग्रामीण इलाकों में 2 लाख 19 हजार टेस्ट किए गए। इसमें आरटीपीसीआर टेस्ट एक लाख 22 हजार थे। अब तक 4 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं।


सरकार की मानें तो यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना एक लाख से ज्यादा रैपिड एंटीजेन टेस्ट हो रहे। यूपी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 22 प्रतिशत से घटकर 2.45 प्रतिशत पर आ गया है। यही वजह है कि आंकड़े कराई घट गए हैं। इसके साथ ही केस फैटेलिटी रेट (CFR) 1.1 फीसदी पहुंचा गया है। बीते 19 दिनों में राज्य में 1.86 लाख एक्टिव केस हुए कम हुए हैं।