मुरादाबाद: बगैर मास्क युवक को टोका तो पुलिस टीम से हाथापाई, महिलाओं ने सिपाही को घेरा

जहां एक तरफ लोगों को कोरोना महामारी के दौर नियम समझाने की जिम्मेदारी पुलिस विभाग को दी गई है। लेकिन लोग समझने के बजाए पुलिस के जवानों पर हमला करने लगे हैं। मामला मुरादाबाद जिले का है, जहां बिना मास्क युवकों को देख जब पुलिस ने टोका तो वो सब वहां से चले गए। लेकिन एक व्यक्ति ने पुलिस के साथ अभद्रता शुरू कर दी। जिसके बाद महिलाओं ने आकर सिपाहियों को घेर लिया। एक सिपाही की तहरीर पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मामला मुरादाबाद जिले के मुहल्ला जलालनगर का है, जहां कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए सिपाही हिलाल, सचिन, यशवीर व श्यामवीर गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुहल्ले में अली वारिश समेत तीन-चार युवक बिना मास्क लगाए खड़े थे। पुलिस को देखकर सभी युवक चले गए। जबकि अली वारिश वहां पर ही खड़ा रहा।


महिलाओं ने पुलिस को घेरा

जब गश्त कर रहे सिपाही हिलाल ने अली वारिश को टोकते सख्ती के साथ हड़काया तो युवक आग बबूला हो गया। उसने सिपाही के साथ अभद्रता करते हुए खींचतान शुरू कर दी। चर्चा है कि सिपाही के साथ हाथापाई भी हुई। कुछ ही देर में युवक के घर से महिलाएं आ गईं और उन्होंने सिपाही को घेर लिया। मौके से पहुंची पुलिस टीम ने बमुश्किल हालत कंट्रोल में कीए। फिलहाल सिपाही ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।


Also Read: Good News: योगी सरकार विधानसभा चुनाव से पहले आवासहीन ग्रामीणों को उपलब्ध कराएगी 25.54 लाख आवास


 देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )