मैनपुरी: पुलिसकर्मियों के लिए बना 31 बेड का Covid अस्पताल, 24 घंटे मौजूद रहेगी डॉक्टर्स की टीम

कुछ दिन पहले यूपी सरकार ने सभी जिलों में पुलिस कर्मियों के लिए Covid अस्पताल बनवाने निर्देश दिए थे, ताकि फ्रंट लाइन पर तैनात जवानों को इलाज के लिए कहीं भटकना ना पड़े। इसी के अंतर्गत मैनपुरी जिले में भी पुलिस कर्मियों के लिए Covid अस्पताल का उद्घाटन कर दिया गया। दरअसल, पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों और उनके स्वजन के लिए 31 बेड का कोविड अस्पताल शुरू हो गया। इनमें से छह बेड पर आक्सीजन और अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।


एसपी ने किया उद्घाटन

जानकारी के मुताबिक, फ्रंट लाइन पर तैनात होने की वजह से यूपी पुलिस के जवान तेजी से कोरोना के संक्रमण में आ रहे हैं। यही वजह है कि उनके इलाज के लिए अलग से व्यवस्था करने के आदेश पारित किए गए थे। इसी आदेश के अंतर्गत एसपी ने पुलिस लाइन में कोविड अस्पताल शुरू करने के निर्देश आरआई राजीव राय को दिए थे। पिछले कई दिनों से इसको लेकर काम चल रहा था।


शुक्रवार को एसपी अविनाश पांडेय ने मैनपुरी पुलिस लाइन में बनाए गए अस्पताल और क्वारंटाइन सेंटर का शुभारंभ किया। इस अस्पताल से जनपद के पुलिसकर्मियों को बड़ा लाभ होगा। एसपी ने पुलिस लाइन में बनाए गए 6 बेड के कोविड अस्पताल व 25 बेड के क्वारंटाइन सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया।


24 घंटे उपलब्ध रहेगी टीम

एसपी ने अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित की चपेट में आता है तो उसका पुलिस लाइन स्थित कोविड अस्पताल उपचार किया जाएगा। यहां पुलिसकर्मियों को समुचित उपचार के लिए पीपीई किट, कोविड जांच किट, ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सीमीटर, भाप मशीन, दवाएं सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। अस्पताल में संक्रमित पुलिसकर्मियों की देखभाल व नियमित जांच के लिए 24 घंटे चिकित्सकीय टीम मौजूद रहेगी, ताकि किसी भी पुलिसकर्मी को कोई दिक्कत ना होने पाए।


Also read: मऊ: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को SP ने बांटी Covid किट, कहा- अपने बचाव का भी रखें ध्यान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )