उत्तर प्रदेश में 1 जून से सभी 75 जिलों में 18+ लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बताया कि तीसरी लहर की आशंका के चलते उन अभिभावकों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी जिनके बच्चे 12 साल से छोटी उम्र के हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनका टीकाकरण पहले प्राथमिकता के साथ किया जाना जरूरी है. इस संबंध में विधिवत कार्ययोजना बनाई जानी चाहिए. बता दें कि, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये राज्य में टीकाकरण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है.
मौजूदा दौर में वैक्सीनेशन अभी सिर्फ 23 जिलों मे चल रहा है. मुख्यमंत्री ने ये जानकारी पूर्वांचल दौरे के वक्त दी. गौरतलब है कि, इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने एक जून से 18+ के लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर निर्देश दिया था. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि, उन गांवों में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाए जहां संक्रमण की दर काफी ऊंची है.
जल्द जारी होंगी गाइडलाइंस
वहीं, राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि, प्रदेश के सभी जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग वाले लोगों के टीकाकरण के लिये जल्द ही गाइडलाइंस जारी करेगी. प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक, घनी आबादी वाला राज्य होने के बावजूद 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीवेशन अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, एक मई से यूपी में 18+ के दायरे में आने वाले 10 लाख लोगों का वैक्सीवेशन किया गया. प्रवक्ता ने बताया कि, ये संख्या देश में सबसे अधिक है.
एक दिन में रिकॉर्ड टीकाकरण
मुख्यमंत्री ने कहा कि 45 साल से ऊपर वालों के लोगों का केंद्र सरकार की तरफ से निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है. राज्य सरकार अपने संसाधनों से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का निशुल्क टीकाकरण करवा रही है. फ़िलहाल 24 मई को प्रदेश में रिकॉर्ड टीकाकरण किया गया. सोमवार को एक दिन में 279167 लोगों का टीकाकरण किया गया. प्रदेश में अब तक कुल 16541468 का टीकाकरण किया गया है. जिसमें 13178133 को पहली डोज और 3363335 को दूसरी डोज दी गई है.
जल्द उपलब्ध होगी कई कंपनियों की वैक्सीन
टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फ़िलहाल प्रदेश में तीन कंपनियों की वैक्सीन उपलब्ध है. जल्द ही अन्य कंपनियों की वैक्सीन की उपलब्धता भी होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी लोगों के लिए वैक्सीन की उपलबधता सुनिश्चित कराने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस सम्बन्ध में प्रयास की जरुरत है कि ज्यादा से ज्यादा कंपनियां इसमें प्रतिभाग करें.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )