रिलीज होते ही छाया सुनील ग्रोवर की वेब सीरीज Sunflower का ट्रेलर, इस दिन होगी स्ट्रीमिंग

बॉलीवुड: आज मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की नई वेब सीरीज सनफ्लॉवर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस वेब सीरीज में सुनील बेहद अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस में सुनील के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कई चर्चित चेहरे नजर आ रहे हैं। इस शो को आशीष विद्यार्थी, रणवीर शौरी और सोनाली नगरानी जैसे मंजे हुए कलाकारों का साथ मिला है। सुनील ग्रोवर ने वेब सीरीज का ट्रेलर का पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।


सुनील ग्रोवर ने कहा ये

जानकारी के मुताबिक, वेब सीरीज के ट्रेलर को शेयर करते हुए सुनील ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, ‘सनफ्लॉवर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हमारे बारे में गंभीरता से मत सोचना। हम यहां सिर्फ आपके टाइमलाइन पर सनफ्लॉवर का धमाकेदार ट्रेलर ड्रॉप कर रहे हैं।’ सुनील ग्रोवर के फैंस, इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


सुनील ग्रोवर ने बताया कि सोनू सिंह के किरदार के लिए उन्होंने ना सिर्फ वजन घटाया बल्कि पहली बार लड़कियों के सामने कच्छों का ट्रायल भी दिया। सुनील ने कहा कि, “ट्रेलर में आपने देखा होगा जो सोनू है वो थोड़ा नटखट भी, शरारती भी है। बहुत सारे ऐसे मोमेंट्स हैं, प्रसंग हैं जिसे सुनकर आपको हंसी आएगी। मेरे लिए सोनू का कैरेक्टर बड़ा ही प्यारा है और इस किरदार से बहुत सहानुभूति रखता हूं। अगर सोनू जैसा कहीं कोई इंसान मुझे मिले तो मैं उसको गले लगा लूं।


आठ एपिसोड की है सीरीज

बता दें कि विकास बहल द्वारा बनाई गई यह सीरीज 11 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जी 5’ (ZEE5) पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज में सुनील ग्रोवर ‘सनफ्लावर’ सोसाइटी का नेतृत्व करेंगे, जिसमें इंस्पेक्टर दिगेंद्र के रूप में रणवीर शौरी, इंस्पेक्टर तांबे के रूप में उनकी टीम के साथी गिरीश कुलकर्णी, दिलीप अय्यर के रूप में आशीष विद्यार्थी, मिस्टर आहूजा के रूप में मुकुल चड्डा, उनकी पत्नी श्रीमती आहूजा के रूप में राधा भट्ट और राज कपूर के रूप में आशीष कौशल, श्रीमती राज कपूर की भूमिका में शोनाली नागरानी और सलोनी खन्ना शामिल है। ये कुल आठ एपिसोड की सीरीज होगी। 


Also Read: Photos: Sakshi Dwivedi ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, बिकिनी तस्वीरें शेयर कर बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )