मुजफ्फरनगर: शव की शिनाख्त करके लौट रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

यूपी के मुजफ्फरनगर में हुए एक सड़क हादसे में शामली में तैनात एक सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, मृतक सिपाही हादसे के वक्त किसी शव की शिनाख्त करके वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक किसी अन्य बाइक की चपेट में आ गई और सड़क पर फिसल गई। चोट लगने से घायल हुए सिपाही रोहित की अस्पताल में उपचार मिलने से पूर्व ही मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर शामली से भी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मेरठ के थाना परिक्षित गढ़ के गांव सोहना निवासी सिपाही रोहित पुत्र ओमबीर की जनपद शामली के झिंझाना थाना में तैनाती थी। जो शनिवार की शाम को बाइक पर मेरठ की ओर से शामली की तरफ जा रहा था। गांव फुगाना गेट के पास उसकी बाइक दूसरी बाइक की चपेट में आ गई। जिसमें सिपाही रोहित गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फुगाना पुलिस ने घायल सिपाही को बुढ़ाना सीएचसी में पहुंचाया। जहां डाक्टर ने रोहित को मृत घोषित कर दिया।


शव की शिनाख्त करने पहुंचे थे सिपाही

दरासल, मुजफ्फरनगर के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव बिडौली में हाईवे पर रखे खोखे में एक वृद्ध का शव मिला था। शव की जांच पड़ताल में उसके फुगाना थाना क्षेत्र के किस गांव का होने के संकेत पुलिस को मिले थे। सिपाही रोहित झिंझाना थाने से अपनी बाइक से वृद्ध की शिनाख्त कराने के लिए ही फुगाना क्षेत्र में आया था। यहां से वापस शामली की ओर लौटते समय उसकी बाइक दूसरी बाइक की चपेट में आकर सड़क पर फिसल गई। चोट लगने से घायल हुए सिपाही रोहित की अस्पताल में उपचार मिलने से पूर्व ही मौत हो गई थी। सिपाही को चोटें काफी ज्यादा लगी थी, जिस वजह से सिपाही की मौत हो गई। उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हाल।


Also read: ‘चौकी पर रहना है तो मेरे साथ सोना पड़ेगा’, हमीरपुर SP के स्टेनों ने महिला दारोगा को दीं भद्दी-भद्दी गालियां, Audio वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )