उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यानाथ सरकार छोटी बच्चियों से कुकर्म मामले में सख्त कानून लाई इसके बावजूद बच्चियों दरिंदगी के मामले हैं कि कम होने का नहीं हो रहे हैं. मामला फर्रूखाबाद (Farrukhabad) का है, यहां एक 70 साल के बुजर्ग ने 9 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, बच्ची के शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोगों ने उसे बचाया. पीड़िता के परिजनों ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कायमगंज कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक रविवार को बगिया मंगू लाल निवासी विमल कुमार वाल्मीकि की 9 साल की बच्ची 70 वर्षीय रामदास कौशल पुत्र बाबूराम कौशल की दुकान पर शाम करीब 4 बजे कुछ सामान लेने गई थी तभी रामदास कौशल ने उसे बुरी नीयत से दबोच लिया और दुकान का शटर बंद कर लिया. आरोप है कि इस दौरान रामदास ने बच्ची को अर्धनग्न कर दिया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. बाबूराम के चंगुल से खुद को छुड़ाने के लिए बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी.
बच्ची की चीख-पुकार सुनकर मनीष पुत्र नरेश चंद्र अजय मौके पर पहुंच गए और दुकान का शटर खोल कर बच्ची को बाहर निकाला. घटना के बाद मासूम ने जब घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़िता के पिता ने बिना कोई देरी किए 112 दबाकर पुलिस को मामले की सूचना दी.
पीड़िता के पिता विमल कुमार वाल्मीकि का आरोप है कि उन्होंने कोतवाली में दुष्कर्म करने के प्रयास की तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने कहा कि केवल छेड़छाड़ की रिपोर्ट दें, इसमें ‘दुष्कर्म के प्रयास’ वाली लाइन काट दें. उनका कहना है कि इस मामले को लेकर वह एसपी से मुलाकात करेंगे. इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में रोष का माहौल है. वहीं इस घटना के बाद जिला प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे है कि जब प्रदेशभर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू लागू है तो 4 बजे तक दुकान कैसे खुली थी, जिसमें हाफ शटर खोलकर बिक्री की बात कही जा रही है.
INPUT- Abhishek Gupta
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )