बुधवार को सुरक्षा बालों के हाथ बड़ी सफलता लगी हैं. जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में शामिल लश्कर आतंकी नवीद जट्ट को जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मार गिराया गया है. हमले में शामिल लश्कर आतंकी नावेद जट्ट फरवरी में श्री महाराजा हरिसिंह अस्पताल से फरार हो गया था.
Also Read: बिना इजाजत वाट्सऐप के ‘XXX’ ग्रुप में ऐड किया महिला का नंबर, एडमिन मुश्ताक अली गिरफ्तार
नवीद जट्ट दो बार फरार हो चुका है. सुरक्षा बालों को इसकी पिछले 10 महीने से तलाश थी. वहीँ सेना के इस ऑपरेशन में 2 जवान जख्मी तथा एक जवान के शहीद होने की भी ख़बर आ रही है.
Also Read: सिद्धू पर सीएम अमरिंदर बोले- मैंने कहा था न जाएं पाकिस्तान, इसके बावजूद वह गए
‘राइजिंग कश्मीर’ के एडिटर इन चीफ शुजात बुखारी की 14 जून को श्रीनगर के प्रेस एन्क्लेव इलाके में बाइक सवार तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हमले में बुखारी के दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर भी मारे गए थे. इन हत्यारों में दो लोग साउथ कश्मीर के रहने वाले थे, वहीं तीसरा पाकिस्तानी नागरिक था. हमले के तुरंत बाद पुलिस ने हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज जारी की थी. शुरुआती जांच में ही बुखारी की हत्या में जट्ट की भूमिका की बात सामने आई थी.
Also Read: बरेली: दारोगा सुसाइड मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, हैरत में पड़ गई पुलिस
फरार आतंकी नवीद जट्ट पाकिस्तान में मुल्तान के साहिवाला इलाके का रहने वाला था. वह बीते कुछ वर्षों से दक्षिण कश्मीर में रहकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था. उस पर कई पुलिस पट्रोल पार्टी पर हमला करने का आरोप है.
Also Read: आखिरकर चीन को आई समझ, PoK को माना भारत का हिस्सा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































