स्वरा भास्कर ने RSS पर साधा निशाना, ट्वीट कर बोलीं- मैं अब तक जितनों से मिली, उनमें सबसे नीच संघी हैं

बॉलीवुड: अभिनेत्री स्वरा भास्कर हमेशा ही अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। ट्विटर पर ही उनके काफी फॉलोअर्स भी हैं। जिनमे से कई उन्हे सपोर्ट करते हैं तो कई उनका विरोध भी जमकर करते हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा ट्वीट किया, जिसको पढ़कर उनका काफी विरोध हो रहा है। दरअसल, स्वरा ने अपने ट्वीट में संघियों के बारे में गलत बातें लिखीं हैं। जिस वजह से उनके खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे हैं।


किया ये ट्वीट

जानकारी के मुताबिक, स्वरा भास्कर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए संघ पर निशाना साधते हुए लिखा कि आज तक मैं जितनों से मिली हूं उनमें सबसे नीच संघी है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा कि किसी बड़े फिल्म स्टार का तलाक हो या किसी फिल्म स्टार के बच्चे के जन्म या उसके नाम रखने की बात हो। किसी ऑक्टोजेरियन मानवाधिकार कार्यकर्ता हिरासत में हत्या हो। संघी यह दिखाने में कभी पीछे नहीं रहते हैं कि उनका दिल कितना खाली है।


उनके इस ट्वीट पर कुछ लोग अपनी सहमति जताते हुए कमेंट कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने उनकी बात का समर्थन करते हुए लिखा कि संघी केवल दिल से ही नहीं बल्कि दिमाग से भी खाली है।@obaidkazi ट्विटर अकाउंट से कमेंट किया गया कि जब मैं संघी शब्द पढ़ता हूं तो मेरे दिमाग में उससे पहले घृणा शब्द आ जाता है। यह उसकी पर्यायवाची है।


https://twitter.com/yeshajethva/status/1412277744734412805?s=19

Also Read: कंगना रनौत का तीखा हमला, बोलीं- प्रियंका चोपड़ा नेशनलिस्ट से एक सेक्युलर Puppy बन गईं


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )