यूपी: भाजपा नेता ने दारोगा और सिपाही को दी गालियां, ऑडियो वायरल होने पर एसएसपी ने दर्ज कराया मुकदमा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता के कथि प्रतिनिधि द्वारा दानगंज चौकी प्रभारी और सिपाही को फोन पर धमकी और गालियां देने का ऑडियो वायरल हो गया, जिसके बाद यह जानकारी अफसरों को मिली। ऐसे में पुलिसकर्मियों से गाली-गलौच करने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ गुरुवार को एसएसपी के आदेश पर चोलापुर थाने में केस दर्ज करा दिया गया है।

 

सिपाही को फोन करते ही देने लगा गालियां

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दानगंज चौकी में तैनात सिपाही आनंद सिंह को 14 नवंबर की शाम फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को अखंड सिंह बताते हुए चौकी प्रभारी को गालियां देनी शुरू कर दी। ऐसे में जब सिपाही ने ऐतराज जताते हुए कहा कि किसे गाली दे रहे हैं तो फोन करने वाले ने कहा कि चौकी इंचार्ज और तुमको गाली दे रहा हूं।

 

Also Read : अब यूपी पुलिस को नहीं लेना पड़ेगा ATS का सहारा, डीजीपी ने तैयार की ‘स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम’

फोन करने वाले शख्स ने कहा कि जुआ खेलने वालों को पकड़ा तो मेरा नाम क्यों लिया, वो सभी आठ लोग मेरे पास आए हैं। इस दौरान फोने करने वाले ने लगातार गालियों की बौछार करते हुए कहा कि अब पूरी चौकी का ऑपरेशन करता हूं, देखता हूं कि यह चौकी इंचार्ज यहां कैसे रहता है, अब मेरे पास पैरवी करने मत आना तुम आनंद सिंह।

 

Also Read : नोएडा: दारोगा की पत्नी का बलात्कार कर फरार हुआ सिपाही, आरोपी को खोजने में जुटी पुलिस

 

एसएसपी ने दर्ज कराया मुकदमा

इस बात पर सिपाही ने कहा कि नंबर लेकर चौकी इंचार्ज से बात करिए तो गालियां देते हुए बीजेपी नेता ने फोन काट दिया। आरोप है कि सिपाही को यह कॉल भाजपा के जिला मंत्री अखंड सिंह ने की थी।

 

Also Read : बरेली दारोगा सुसाइड मामला: अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सिर में गोली नहीं मिलने से डॉक्टर और पुलिस हैरान

 

पुलिसवालों को गाली और धमकी का ऑडियो वायरल होने पर चौकी प्रभारी त्रिवेणी ने थानाध्यक्ष और सीओ को इसकी जानकारी दी। वहीं, गुरुवार की रात एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि आरोपित अखंड सिंह के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा लिखा जा रहा है।

 

आठ लोगों को पकड़ने का मामला

बताया जा रहा है कि यह मामला आठ लोगों को पकड़ने का है। चौकी प्रभारी दानगंज ने आठ लोगों को पकड़ा और दफा 290 में उनका चालान कर दिया। चौकी प्रभारी का कहना है कि ये सभी सार्वजनिक स्थान पर नशे में बवाल कर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि इन लोगों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत की कि दारोगा ने उनसे पैसे लूटे थे।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )