उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में हुई हिंसा के मामले में मंगलवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस हिंसा के पीछे योगेश राज गोकशी मामले का शिकायतकर्ता भी है।
योगेश राज पर भीड़ को उकसाने का आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, योगेश राज का संबंध बजरंग दल से है और वह खुद को जिला संयोजक बताता है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी योगेश राज भीड़ को बार-बार उकसा रहा था, जिसकी वजह से भीड़ उग्र हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी योगेश राज ने गोकशी मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी।
Also Read : Video: ओम प्रकाश राजभर ने की थी ‘साइकिल भत्ता’ बढ़ाने की बात, सीएम योगी बोले- बहुत रुपया लग जाएगा
सूत्रों ने बताया कि योगेशराज ने जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसमें 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है। वहीं, बुलंदशहर हिंसा के मामले में 27 लोगों को नामजद किया गया है। इन सभी पर 17 धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है। ऐसे में भीड़ की हिंसा के मामले में योगेश राज के साथ-साथ करीब 80-90 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
Also Read : योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब पुलिसकर्मियों को मिलेगा 3000 वर्दी भत्ता, वाहन भत्ता भी बढ़ा
बुलंदशहर में धारा 144 लागू
इनमें से 27 लोग नामजद हैं और 50-60 लोग अज्ञात हैं। बताया जा रहा है कि भीड़ की हिंसा मामले में पुलिस ने अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और चार लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले में सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने एफआईआर दर्ज कराई है।दरअसल, बुलंदशहर हिंसा में तनाव के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।
Also Read : बुलंदशहर: पशु कटान को लेकर मचा बवाल, पथराव में इंस्पेक्टर की मौत, तनाव का माहौल
सूत्रों ने बताया है कि प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच एडीजी इंटेलीजेंस को सौंपी है और 48 घंटों के भीतर रिपोर्ट तलब करनेे के आदेश भी दिए गए हैं। साथ ही मेरठ रेंज के महानिरीक्षक की अध्यक्षता में एक एसआईटी का भी गठन किया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

















































