बुलंदशहर: पशु कटान को लेकर मचा बवाल, पथराव में इंस्पेक्टर की मौत, तनाव का माहौल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को पशु कटान की घटना के मामले को लेकर जमकर बवाल हुआ। यहां हिंदू संगठनों ने गोवंश मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है कि गुस्साए लोगों ने चिंगरावठी चौराहे पर बवाल करते हुए पुलिस पर जमकर पथराव किया है। इस दौरान फायरिंग में इंस्पेक्टर की मौत होने की खबर भी सामने आ रही है।

 

पुलिस वाहनों में की गई तोड़फोड़

बताया जा रहा है कि थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव महाव के जंगल में रविवार की रात अज्ञात लोगों ने करीब 25-30 गोवंश काट डाले। गोवंश काटने की सूचना मिलने पर कई हिन्दू संगठनों सहित अन्य लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोग घटनास्थल पर पहुंचे और गोवंश के कटे अवशेषों को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर चिंगरावठी पुलिस चौकी पर पहुंचे।

 

Also Read : योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब पुलिसकर्मियों को मिलेगा 3000 वर्दी भत्ता, वाहन भत्ता भी बढ़ा

Inspector subodh kumar Singh

गुस्साई भीड़ ने बुलंदशहर-गढ़ स्टेट हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर रास्ता जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलने पर एसडीएम अविनाश कुमार मौर्य और सीओ एसपी शर्मा पहुंचे। इसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया।

 

Also Read : पुलिस लाइन में ‘जली रोटी’ और ‘गंदगी’ देख आगबबूला हुए SSP, मेस प्रबंधक सस्पेंड तो 50 पुलिसकर्मियों पर ठोका जुर्माना

 

ऐसे में पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की, जिसमें चिंगरावठी निवासी सुमित को गोली लग गई। इसके बाद बेकाबू भीड़ ने पुलिस के कई वाहन फूंक दिए। साथ ही चिंगरावठी पुलिस चौकी में आग लगा दी। इस दौरान भीड़ की तरफ से की गई पत्थरबाजी में कोतवाली प्रभारी स्याना सुबोध कुमार सिंह के सिर में पत्थर लग गया और वो बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )