फिरोजाबाद: फायर ब्रिगेड दफ्तर की छत पर लगी थी जुए की फड़, छापेमारी में तीन गिरफ्तार, सिपाही फरार

उत्तर प्रदेश में जिस पुलिस विभाग की जिम्मेदारी कानून व्यवस्था बनाये रखने की है, उसी विभाग के कई कर्मचारी पुलिस की मेहनत पर पलीता लगाते दिख रहे हैं. मामला फ़िरोज़ाबाद जिले का है, जहाँ फायर ब्रिगेड ऑफिस की छत पर ही जुआ की फड़ लगी हुई थी. जुए की सूचना पर दक्षिण थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. इस छापेमारी ने दौरान तीन जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि फायर ब्रिगेड का एक सिपाही मौके से भाग निकला.

सिपाही मौके से फरार

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात दक्षिण थाना प्रभारी रवि त्यागी को सूचना मिली कि कुछ लोग रहना रोड स्थित फायर स्टेशन की छत पर जुआ खेल रहे हैं. जिसके बाद थानाध्यक्ष रवि त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस को देख फायर विभाग का आरोपी सिपाही लाखन सिंह मौके से भाग जाने में सफल रहा, जबकि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

40 हजार की नकदी बरामद

तीनों जुआरियों ने अपने नाम अवनीश कुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी देवनगर दक्षिण, अनिल कुमार पुत्र जुगल किशोर निवासी सुहागनगर दक्षिण, गौरव पुत्र मुन्नेश बाबू निवासी बोधाश्रम रोड उत्तर बताए. आरोपियों के पास से पुलिस ने 40 हजार से अधिक की नकदी बरामद की. पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा गया है. अफसरों की मानें तो जुआरियों ने जुआ खेलने के लिए फायर ब्रिगेड विभाग की छत को इसलिए चुना था क्योंकि वहां पुलिस आने का डर नहीं था.

Also Read: लखनऊ: पुलिस स्मृति दिवस पर CM योगी ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित, 25 फीसद बढ़ा पौष्टिक आहार भत्ता, मोबाइल भत्ते का भी ऐलान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )