मोहम्मद शमी पर अपशब्दों की बौछार के खिलाफ Facebook ने उठाया बड़ा कदम, सपोर्ट में उतरे सचिन समेत कई दिग्गज

टी 20 मैच में मिली हार के बाद लोगों ने टीम इंडिया को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. इस टीम में से सबसे ज्यादा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लोगों ने निशाने पर आ गए हैं. लोगों ने उनके सोशल मीडिया अकॉउंट पर भी भद्दे भद्दे कमेंट किये हैं, इसके अलावा फेसबुक पर भी उनके बारे में कई गलत गलत बातें बोल रहे हैं. अब फेसबुक ने भी शमी के बारे में किए गए आपत्तिजनक कमेंट हटाने के लिए तुरंत एक्शन लिया है. सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेन्द्र सहवाग, युजवेन्द्र चहल और कई अन्य खिलाड़ियों ने शमी का समर्थन किया है.

FB प्रवक्ता बोले- दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मोहम्मद शमी पर कई तरह के बयान दिए गए. लोगों ने अब उनपर अभद्र टिप्प्णी करना शुरू कर दिया है. इस पूरे मामले पर अब फेसबुक ने एक्शन लिया है. इन सभी कमेंट्स को हटाने के लिए कदम उठाने के बाद फेसबुक ने कहा कि किसी को भी, कहीं भी दुर्व्यवहार का अनुभव नहीं होना चाहिए. हम अपने प्लेटफॉर्म पर इसे नहीं चाहते.

आगे फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि हमने भारतीय क्रिकेटर दुर्व्यवहार का निर्देश देने वाली टिप्पणियों को हटाने के लिए तुरंत उपाय शुरू किए. हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेंगे, जो हमारे सामुदायिक मानकों का उल्लंघन करते हैं हमने हाल ही में धमकाने और उत्पीड़न पर अपनी नीति को अपडेट किए जाने की घोषणा की है जो सभी सार्वजनिक हेट की सुरक्षा बढ़ाती है.

शमी के समर्थन में उतर रहे लोग

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 3.5 ओवर में 43 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया. मोहम्मद शमी को कुल 6 चौके, एक छक्का पड़ा. इस बुरे प्रदर्शन के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को ट्रोल किया और उल्टे-सीधे आरोप लगाए. ट्विटर पर मोहम्मद शमी के खिलाफ कई बातें लिखी जा रही हैं. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत कई बड़े दिग्गजों ने मोहम्मद शमी के समर्थन में ट्वीट किया. सचिन ने लिखा कि जब टीम इंडिया का समर्थन करते हैं, तब उसमें सभी लोग शामिल होते हैं जो टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मोहम्मद शमी एक वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं. उनका सिर्फ एक ऑफ डे था, जैसे हर किसी खिलाड़ी का होता है. मैं मोहम्मद शमी और टीम इंडिया के साथ हूं.

 

 

ALSO READ: ‘क्यों भक्तों…? करवा ली न बेइज्जती…’, भारत की हार के बाद कांग्रेस नेता के ट्वीट पर लोग बोले- ‘If नीचता have face’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )