‘क्यों भक्तों…? करवा ली न बेइज्जती…’, भारत की हार के बाद कांग्रेस नेता के ट्वीट पर लोग बोले- ‘If नीचता have face’

रविवार की शाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद निराशाजनक रही. दरअसल, UAE में चल रहे टी 20 वर्ल्डकप (T 20 WORLD CUP) में बीती शाम भारतीय टीम को पाकिस्तान टीम से करारी शिकस्त मिली. जिस वजह से हर देश प्रेमी के साथ क्रिकेट प्रेमी के मन में निराशा उत्पन्न हो गयी. इसी बीच कांग्रेस नेता के एक ट्वीट ने एक बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है. इस एक ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता को लोगों ने सवालों के कठघरे में खड़ा किया. कुछ लोगों ने खेड़ा को ‘एंटी नैशनल’ भी करार दे दिया.

ट्वीट से मचा बवाल

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया संयोजक राधिका खेड़ा के ट्वीट ने नया बवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने पाकिस्तान के हाथों भारत की करारी हार के बाद ट्विटर पर लिखा- ‘क्यों भक्तों, आ गया स्वाद? करवा ली बेइज्ज्ती???’ अपने अगले ट्वीट में राधिका ने कहा, “बेवकूफ भक्त और मालवीया के दो रुपए ट्रोल, तुमको मेरी ट्वीट से मिर्ची लग रही है तो मैं क्या करूँ? मैं तो चली सोने तुम अपना खून जलाते रहो!!”

लोगों ने उठाये सवाल

इन सबके बीच बड़ी बात यह है कि जब कांग्रेस पार्टी के ही सदस्य ने याद दिलाया कि जो टीम आज हारी है वो अकेली भक्तों की टीम नहीं है, भारत की टीम है और इस टीम ने कई बार खुशी मनाने का भी मौका दिया. इस पर वह बोलीं, “जो टाइम्स नाऊ में बैठता है वो मुझे ज्ञान दे रहा है. अगर हिंदी नहीं समझ आती तो अच्छी शब्दकोश खरीद लो और हाँ, नाविका के शो में जाने वाले कांग्रेस विरोधी अपना ज्ञान अपने पास रखें. ऐसे ज्ञानी के ज्ञान की जरूरत नहीं है.”

भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी उनको रिप्लाई दिया. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की जीत पर कांग्रेस इतनी खुश क्यों है? भूल गए ये वही पार्टी है जो पाकिस्तान जाकर कहती हैं इन्हें हटाइए, हमें ले आइए. ये वही पार्टी है जो भारतीय सेना से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत माँगती है और भारत तेरे टुकड़े होंगे और अफजल के नारे लगाने वालों को पार्टी में शामिल करती हैं.”

इन ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया. एक यूजर ने लिखा कि हां हम दुखी हैं क्योंकि हमारी टीम हारी है. आपको बधाई क्योंकि आपकी टीम जीत गई. इसी तरह एक ने लिखा कि भारत-पाकिस्तान मैच को राजनीति का हिस्सा न बनाएं.

दूसरे यूजर ने लिखा कि हिंदुस्तान की हार पर कांग्रेस इतनी प्रसन्न क्यों?

ALSO READ: एक जीत क्या मिली बौखला गए पाकिस्तान के गृहमंत्री, बोले- इस्लाम को फतह मुबारक, भारत सहित दुनियाभर के मुस्लिमों के जज्बात पाक के साथ थे

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )