हिंदुस्तान का खाकर PAK के गुण गाओगे तो कुचल दिए जाओगे: योगी

हिंदुस्तान की हार पर जश्न मनाने और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी (Pro Pakistan Slogan) करने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने सख्त रूख अपना रखा है. सीएम ने आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई का आदेश दिया है. यूपी में देशविरोधी बयानबाजी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आ रहा है. सीएम ने दो दो टूक शब्दों में कहा कि यदि भारत का खाकर पाकिस्तान के गुण गाओगे तो कुचल दिए जाओगे, ऐसे का वही हश्र होगा जो भारतीय सेना करती है.

हिंदी न्यूज चैनल आजतक से खास बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि अगर भारत में रहेंगे तो हर हाल में अपने देश के प्रति सम्मान व्यक्त करना होगा. मैच में हार-जीत होती है, लेकिन दुश्मन देश के प्रति समर्थन व्यक्त करोगे तो उसी कठोरता से कुचल दिए जाओगे. उन्होंने कहा कि भारत में रहकर, भारत की धरती का अन्न खाकर पाकिस्तान का गुण गाओगे तो फिर उसी लायक बना दिए जाओगे, जिस लायक भारतीय सेना उन लोगों को बना देती है.

यूपी के सीएम ने कहा कि भारत में रहकर अराजकता और अव्‍यवस्‍था फैलाने की छूट किसी को नहीं देंगे. देश में रहकर भारत की धरती का अन्‍न खाकर पाकिस्‍तान का गुणगान करोगे तो फिर उसी लायक बना देंगे जैसा भारतीय सेना उनके सैनिकों को कर देती है. सीएम ने बातचीत में यह भी साफ किया कि किसी अच्‍छे खिलाड़ी के प्रदर्शन की तारीफ करने में हर्ज नहीं है. लेकिन, दुश्‍मन देश का यशगान कर रहे हैं तो इस तरह की शर्मनाक स्थिति को कतई नहीं स्‍वीकार किया जाएगा. यह देशद्रोह की श्रेणी में आएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोरता पूर्वक कार्रवाई की जाएगी.

योगी ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश की धरती पर यह बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा. उन्‍होंने बताया कि जब तालिबान का कुछ लोगों ने समर्थन किया था तब भी प्रदेश सरकार ने ऐसी ही कार्रवाई की थी. उस वक्‍त भी कहा गया था कि अगर तालिबान का समर्थन करोगे तो उस लायक बना दिए जाओगे कि कहीं के लायक नहीं बचोगे.

Also Read: CM योगी ने अयोध्या में राम मंदिर स्थल पर चढ़ाया काबुल नदी का जल, अफगानिस्तान से बच्ची ने था भेजा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )