मुरादाबाद: पुलिस अकेडमी से ट्रेनिंग लेकर पास आउट हुए 72 डिप्टी SP, CM योगी ने ली सलामी

आज यूपी पुलिस को मुरादाबाद पुलिस अकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे 72 डिप्टी एसपी मिल गए हैं. क्योंकि आज इनसभी की पासिंग आउट परेड थी. जिसमे खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहुंचकर सलामी ली. इस बैच में अलीगढ़ जिले की सुकन्या शर्मा सर्वांग सर्वोत्तम रहीं. उन्हें सीएम ने स्वार्ड ऑफ ऑनर दिया. पासिंग आउट सभी ड‍िप्‍टी एसपी की आंखों में खुशी साफ झलक रही थी, वहीं उनके पर‍िवार के लोगों ने खुशी जताई. कई की आंखों में तो खुशी के आंसू न‍िकल आए.

सीएम ने दिलाई शपथ

जानकारी के मुताबिक, आज मुरादाबाद पुलिस एकेडमी से 72 डिप्टी एसपी अपना प्रशिक्षण पूरा करके पास आउट हो रहे हैं. जिसमें 17 महिला डिप्टी एसपी हैं. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री का विमान मूंढापांडे हवाई अड्डे पर उतरा. यहां से वह हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे. यहां से कार द्वारा पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सीएम योगी ने पास आउट हुए डिप्टी एसपी को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई.

सीएम ने किया सम्मानित

परेड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ निवासी सुकन्या शर्मा को सर्वांग सर्वोत्तम समेत तीन पुरस्कार दिए. आउट डोर में विवेक जावला और इंडोर में सुकन्या पहले स्थान पर रहे. इस दौरान पुलिस अकादमी के एडीजी जय नरायण सिंह, डीजी ट्रेनिग आरपी सिंह के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे. दूसरी ओर परेड के दौरान जबदस्‍त उत्‍साह देखने को म‍िला. सभी कैंडिडेट्स के परिजनों की आँखें ख़ुशी से नम थीं.

ALSO READ: अयोध्या: महिला बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में IPS आशीष तिवारी समेत 3 को बताया जिम्मेदार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )