यूपी पुलिस विभाग में वैसे तो कर्मचारियों के लिए कई तरह के भत्ते हैं, लेकिन कुछ बेहद ही अनोखे हैं। इन्हीं में शामिल हैं परिवार नियोजन भत्ता। दरअसल, ये भत्ता उन पुलिसकर्मियों को मिलता है, जो हम दो हमारे दो नियम का पालन करते हैं। पर इस भत्ते को और साथ में सिटी अलाउंस भत्ते हो कोरोना काल में ही बंद कर दिया गया। बड़ी बात ये है कि न तो किसी को इन भत्तों की खबर थी और न ही इनके बंद होने का कोई नोटिस जारी हुआ है।
जवानों को हुआ इतना नुकसान
जानकारी के मुताबिक, पुलिसवालों को कई तरह के भत्ते मिलते थे। इसमें परिवार नियोजन और सिटी एलाउंस, मूंछ भत्ता आदि था। पर ये भत्ते समय के साथ धीरे-धीरे बंद होते गए। कोरोना काल में सिटी एलाउंस भत्ता और परिवार नियोजन भत्ता भी बंद हो गया। परिवार नियोजन भत्ता उन लोगों को मिलता था जिनके बच्चों की संख्या दो तक ही सीमित हो। कोरोना काल में बंद हुए इस भत्ते से पुलिसवालों को हर महीने 250 रुपये से लेकर 650 रुपये तक का नुकसान होता है।
पहले ही बंद हो चुका है मूंछ भत्ता
वहीं कुछ समय पहले मूंछ भत्ता भी बंद कर दिया गया था। मूंछ भत्ता के लिए शर्त लागू थी, इसमें वही लोग शामिल होते थे जो मूंछें रखते थे और उनकी देखभाल के लिए भत्ते को आवेदन करते थे। समय के साथ मूंछों का क्रेज खत्म होता गया और आखिरकार यह भत्ता बंद कर दिया गया।