Home UP News दिवाली पर CM योगी ने दिया तोहफा, होली तक बढ़ाई गई फ्री...

दिवाली पर CM योगी ने दिया तोहफा, होली तक बढ़ाई गई फ्री राशन योजना, गेहूं-चावल के साथ तेल और दाल भी देगी सरकार

CM Yogi Adityanath free ration scheme

उत्तर प्रदेश में दिवाली से एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने गरीबों को राहत देते हुए प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत अब होली तक फ्री में अनाज (Free Ration in UP) देने की घोषणा की है. योजना के तहत पहले मई से लेकर नवंबर तक प्रदेश में बीपीएल कार्ड धारकों (BPL Card Holder) को फ्री में अनाज दिया जा रहा था. लेकिन अब आगामी होली तक लोगों को फ्री अनाज दिया जाएगा. सीएम ने यह घोषणा अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम (Deepotsav 2021) के दौरान की. गौरतलब है कि इस योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को 35 किलो फ्री राशन दिया जाता है.

सीएम योगी ने फ्री राशन योजना के तहत गेहूं-चावल के अलावा दाल, तेल और नमक भी देने का फैसला किया है. दिवाली से ठीक एक दिन पहले अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव समारोह में भाग लेने पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में शुरू की गई PMJKY मुफ्त राशन योजना को होली तक बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ प्रदेश के करीब 15 करोड़ लोगों को हर महीने मिलेगा. साथ ही सीएम योगी ने कहा, फ्री राशन योजना में मिलने वाला गेहूं और चावल के साथ-साथ अब दाल, तेल और नमक भी बांटा जाएगा. दिवाली पर सीएम योगी की इस घोषणा से लोगों में खुशी देखी जा रही है.

आपको बता दें कि कोरोना काल के दौरान शुरू हुए राशन वितरण में 122 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्‍न बांटा गया. प्रदेश सरकार ने 80 हजार कोटेदारों के माध्‍यम से राशन हर गरीब व बेसहारा लोगों तक राशन पहुंचाने का काम किया है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत चार चरणों में राशन वितरण किया गया. इसमें प्रथम चरण में अप्रैल से जून 2020 में 140603565 लाभार्थियों को 2085003 मीट्रिक टन खाद्यान्‍न वितरित किया गया.

इसी तरह दूसरे चरण में जुलाई से नवंबर 2020 में 3536373.863  मीट्रिक टन गेहूं व चावल का वितरित किया गया. तीसरे चरण मई व जून 2021 में 14 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 1413984.816 मीट्रिक टन खाद्यान्‍न वितरित किया गया. सरकार की ओर से जुलाई से अक्तूबर में अब तक 96 प्रतिशत लाभार्थियों तक फ्री राशन पहुंचाने का काम किया. चार महीने में सरकार की ओर से 2818527.091 मीट्रिक टन खाद्यान्‍न लोगों तक पहुंचाया.

Also Read: CM योगी का ऐलान- काशी में दोबारा स्थापित की जाएगी देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति, 100 पहले हो गई थी चोरी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange