बुलंदशहर: पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश नदीम काला गिरफ्तार, दर्ज हैं आधा दर्जन से अधिक मुकदमे

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में शनिवार की सुबह गुलावठी कोतवाली पुलिस की हापुड़ के शातिर बदमाश नदीम काला (Nadeem Kala) से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खुद को बचाने के दौरान गिरन से एक सिपाही भी जख्मी हो गया। पुलिस ने 2 दिन पहले एक गार्ड की चोरी की गई बंदूक को बरामद कर लिया है। बदमाश नदीम पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि थाना कोतवाली देहात की चौकी मंडी क्षेत्र से गनमैन/चोकीदार की लाईसेंसी बन्दूक चोरी करने वाला बदमाश बंदूक को लेकर कस्बा गुलावठी से अकबरपुर झोझा रोड की तरफ जा रहा है। गुलावठी पुलिस व स्वाट टीम ने अकबरपुर झोझा रोड पुलिया पर बदमाश की घेराबंदी की, जिस पर बदमाश द्वारा आम के बाग में घुसकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से लाईसेंसी बंदूक व तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग की।

Also Read: बुलंदशहर एनकाउंटर: 5 इंस्पेक्टर समेत 9 पुलिसकर्मियों को UP सरकार ने बताया ढिलाई का जिम्मेदार, सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की और घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। शातिर बदमाश नदीम काला की गुलावठी में खाला रहती है और वह खाला के घर से चोरी की गई बंदूक को बाग में छुपाने जा रहा था।

शातिर बदमाश का नाम नदीम काला पुत्र सलीम निवासी कोतवाली देहात हापुड़ है। जो वर्तमान में बुलंदशहर के बीसा कॉलोनी में रहकर वारदातों को अंजाम दे रहा था। सामने की तरफ से आती गोली से बचने के चक्कर में कांस्टेबल मनोज दीक्षित गिरने से चोटिल हो गया। पुलिस ने शातिर बदमाश नदीम काला के कब्जे से एक सिंगल बैरल बंदूक, एक तमंचा, सात जिंदा कारतूस व पांच खोखा कारतूस, दो मोबाइल फोन आदि बरामद किए हैं।

Also Read: प्रयागराज: पटाखे की बिक्री पर रोक लगाने से गुस्साए BJP नेता ने चौकी में घुसकर दारोगा को पीटा, FIR दर्ज होते ही घर से हुए फरार

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नदीम काला शातिर किस्म का बदमाश है जिस पर आधा दर्जन से अधिक लूट चोरी व अन्य संगीन मामले जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं। बताया कि दो दिन पूर्व बुलंदशहर में स्थित अजय इंजीनियरिंग वर्क्स में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड उमाशंकर शर्मा पुत्र हरिशंकर शर्मा निवासी ततारपुर की लाइसेंसी बंदूक चोरी हुई थी। जिसकी रिपोर्ट कोतवाली देहात थाने में दर्ज करायी गयी थी। चोरी की लाईसेंसी बंदूक शातिर बदमाश नदीम काला के कब्जे से बरामद की गई है।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नदीम काला शातिर किस्म का बदमाश है जो हापुड़ का रहने वाला है और बुलंदशहर में वारदातों को अंजाम देता है अपना जनपद छोड़ पड़ोसी जनपद में लूट चोरी जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देता है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )