उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj) में पुलिस कस्टडी (Police Custody) में अल्ताफ की मौत (Altaf Death Case) से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. वहीं इसी बीच इस मामले में पिता का बयान सामने आ रहा है. उन्होंने बेटे की आत्महत्या के लिए तनाव को वजह बताया है. पिता ने इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर संतोष जताया है. चांद मियां ने कहा कि घटना के बाद से वह बेहद परेशान हैं लेकिन अब उन्हें अहसास हो रहा है कि उनके बेटे ने आत्महत्या की है. अल्ताफ के पिता द्वारा दिए गए लिखित बयान की पुष्टि एसपी रोहन प्रमोद बौत्रे ने की है.
बता दें कि कासगंज की सदर कोतवाली के हवालात के शौचालय में मंगलवार दोपहर अल्ताफ ने आत्महत्या कर ली थी. उस पर नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप था. इसके आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. युवक की मौत के बाद परिजनों में काफी आक्रोश था. युवक के माता-पिता ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था. हालांकि अब अल्ताफ के पिता के पत्र ने सभी सवालों के उत्तर दे दिए हैं. परिजनों द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात कहने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है.
इधर, घटना की जांच के लिए डीएम ने मजिस्ट्रियल जांच (magisterial inquiry) के आदेश दिए हैं. पटियाली एसडीएम को जांच के लिए अधिकारी नामित किया गया है. वहीं तीन चिकित्सकों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण दम घुटना ही आया है. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई. पोस्टमार्टम के दौरान मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे. मामले में डीएम ने परिजनों को पूरा भरोसा दिया है कि उनकी हरसंभव मदद की जाएगी और प्रयास किया जाएगा कि योग्यता के आधार पर परिवार के सदस्य को किसी विभाग में संविदा पर नौकरी दी जाए.
Also Read: गोरखपुर: मकान पर ‘पाकिस्तानी झंडा’ फहराने के बाद तनाव, 4 पर राजद्रोह का केस दर्ज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )