गोरखपुर: मकान पर ‘पाकिस्तानी झंडा’ फहराने के बाद तनाव, 4 पर राजद्रोह का केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. आरोप है कि यहां एक घर में पाकिस्तानी झंडा (Pakistan Flag) फहराया गया जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल फैल गया. मामले की जानकारी होते ही हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा काटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने माहौल को संभाला. पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बाकियों की तलाश की जा रही है. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने राजद्रोह के तहत कार्रवाई की गई है.

जानकारी के मुताबिक चौरीचौरा थाना क्षेत्र के मुंडेरा बाजार के वार्ड नंबर 10 में तालिब नाम के व्यक्ति के मकान पर पाकिस्तानी झंडा लगे होने की फोटो तेजी से वायरल हो रही थी. वायरल फोटो को संज्ञान में लेकर इंस्पेक्टर चौरी चौरा मौके पर पहुंचे तो जिस मकान पर झंडा होने की बात कही जा रही थी, वहां कोई झंडा तो नहीं मिला और मकान अंदर से बंद था. पुलिस की सख्ती पर करीब एक घंटे बाद दरवाजा खुला और पुलिस ने घर के एक युवक को हिरासत में लेकर थाने चली गई. इसी बीच वहां पर मौजूद भीड़ ने झंडा लगाने वाले युवक पप्पू कुरैशी की दरवाजे पर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस फ़ोर्स लगाई गई है.

हिंदू संगठन ब्राह्मण जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्याण पाण्डेय की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों जिनमें तालीम, पप्पू, आशिक और आरिफ पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी नॉर्थ ने बताया कि दरअसल हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाने के साथ ही विवाद की जड़ तथाकथित झंडे को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आरोपी पप्पू कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि झंडा इस्लामिक है अथवा पाकिस्तान का इसकी जांच करायी जायेगी. साथ ही आरोपियों के भी रिकार्ड खंगाले जायेंगे. जिले में माहौल खराब करने को लेकर जो भी आरोपी होंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: जिनमे देश से गद्दारी, उनसे नहीं कोई यारी..भारत की हार का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों का केस नहीं लड़ेंगे आगरा के वकील

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )