उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद जमकर बवाल मचा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महिला ने करीब साल भर पहले फईम नाम के युवक के साथ लव मैरिज की थी. युवती दूसरे संप्रदाय की बताई जा रही है. महिला की मौत के बाद उसके परिजन और भाजपा नेता मौके पर पहुंचे. इसके बाद दो संप्रदायों में विवाद बढ़ गया, जिसके बाद इलाके में पथराव और फायरिंग हुई.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला शाहगंज के चिल्ली पाड़ा इलाके का बताया जा रहा है. यहां निवासी वर्षा (Varsha) ने कार मैकेनिक फईम से एक साल पहले लव मैरिज की थी. उसके भाई दुष्यंत ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि फईम के परिजनों ने पुलिस से उसके आत्महत्या की बात कही. पुलिस को शव फर्श पर पड़ा मिला. पंखे से फंदा लटका हुआ था. फंदा कटा हुआ था. सूचना मिलते ही हंगामा मच गया. वहीं, युवक मौके से फरार हो गया.
मौत की खबर सुनते ही युवती के परिजनों और बीजेपी युवा मोर्चा के नेता मौके पर पहुंचे इसके बाद तनाव बढ़ गया. बातों-बातों में बात बिगड़ी तो दो समुदायों के बीच कहासुनी से शुरू हुए विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया. इसके बाद शाहगंज इलाके में पथराव और फायरिंग भी हुई. वहीं इस मामले में बीच-बचाव करने पहुंचे पुलिस वालों को भी लोगों ने नहीं बख्शा, उनपर भी फायरिंग की गई.
मृतका वर्षा के भाई दुष्यंत ने बताया कि उसके पिता बिजली विभाग में संविदा पर काम करते थे. पूर्व में उनका परिवार मोहल्ला कोलिहाई में रहता था. अब वो आजमपाड़ा में रहते हैं. कोलिहाई से सटा हुआ ही चिल्ली पाड़ा मोहल्ला है. झांसी निवासी फईम भी यहीं रहता है. वर्षा इंटरमीडिएट पास थी. उसका फईम से कब मेलजोल हो गया, उन्हें पता नहीं चल सका. फईम ने वर्षा से कोर्ट मैरिज कर ली. इसके बाद वर्षा से कम मतलब रखते थे. बहन परेशान रहने लगी थी. वह उसका तलाक कराना चाहते थे. दुष्यंत ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की हत्या की गई है.
आरोपी फईम सहित तीन गिरफ्तार
आगरा एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया, युवती ने दूसरे समुदाय के युवक के साथ शादी की थी. युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी. मामले में पुलिस ने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज मृत्यु का केस दर्ज किया है. वर्षा का पति फईम और ससुर सहित तीन ससुरालीजन हिरासत में हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. एहतियातन पूरे इलाके में फोर्स तैनात किया गया है. पुलिस गलियों में पैदल मार्च कर रही है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )