पैन कार्ड में हो गई गलती ?, इन आसान स्टेप्स को अपनाकर घर बैठे करें ठीक

चाहे पासपोर्ट बनवाना हो या बैंक अकॉउंट खुलवाना हो, हर जगह पैनकार्ड की जरूरत सभी को पड़ती है. ऐसे में अगर आपके पैन कार्ड में कोई गलती हो तो कागजी कार्रवाई में काफी दिक्कत आती है. इसी के चलते हम आपको पैन कार्ड में गलती सुधारने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं. जिसके अंतर्गत अगर पैन कार्ड में नाम, जन्तिथि या पिता के नाम जैसी कोई गलती हो जाए, तो आप उसे आसानी से सुधार सकते हैं. इसके लिए आपको महज कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

इन स्टेप्स को करें फॉलो

सबसे पहले आपको https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html वेबसाइट पर जाना है. जहां आपको सीधा एक फॉर्म नजर आएगा.

यहां आपको सभी जरूरी जानकारी भरनी है, और फिर नीचे Changes or Correction in existing PAN Data / Reprint of PAN Card वाले विकल्प पर क्लिक करना है.

इसके बाद भी आपसे कई जानकारियां भरने को कहा जाएगा, जिन्हें आपको भरना है और साथ में कैप्चा कोड भी भरना है फिर वेरिफिकेशन में आधार कार्ड या अन्य किसी दस्तावेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फिर आपको पेमेंट करना है, और अब आपके सामने बैंक रेफरेंस नंबर और ट्रांजैक्शन नंबर आएगा. आपको इन दोनों नंबर्स को सेव कर देना है. अब आपके सामने आपका फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आप अपनी सभी गलतियों को ठीक करके फिर से सब्मिट कर दें. इसके कुछ दिन बाद आपका पैन कार्ड अपडेट होकर आ जाएगा.

ALSO READ: मोबाइल में बिना इंटरनेट के भी ट्रांसफर कर सकते हैं पैसा, बस इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )