यूपी के विद्यार्थियों के लिए जल्द ही योगी सरकार (YOGI GOVERNMENT) की तरफ से एक बेहद ही ख़ास तोहफा मिलने वाला है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट देने का एलान किया था. युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए टैबलेट या स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा. जिसके क्रम में अब मंगलवार को कैबिनेट ने स्मार्टफोन, टैबलेट खरीद की मंजूरी दे दी है. खबर है कि दिसंबर की शुरुआत में ही सरकार की तरफ से युवाओं को इसका वितरण शुरू कर दिया जाएगा.
1 लाख का होगा टेबलेट
जानकारी के मुताबिक, यूपी सरकार (YOGI GOVERNMENT) के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि टेबलेट और स्मार्टफोन कई खूबियों से लैस होंगे. युवाओं को दिए जाने वाले टैबलेट की कीमत 1 लाख रुपये होगी. वहीं, स्मार्ट फोन 9 हजार रुपये का होगा. इन दोनों ही गैजेट्स पर सरकारी योजनाओं और रोजगार से जुड़ी जानकारी मिलेगी. कंपनियों के चयन के लिए नियम व शर्तें तय हो चुकी हैं.
कंपनियों को 90 दिनों में 2.40 लाख टैबलेट और 3.50 लाख स्मार्ट फोन की आपूर्ति करनी होगी. 25 नवंबर तक कंपनियों का चयन कर अलग-अलग आपूर्ति का जिम्मा दिया जाएगा. वहीं, आपूर्ति में देरी पर कंपनी पर पेनल्टी लगेगी. टैबलेट की बिड 2500 करोड़ व स्मार्ट फोन की बिड 2250 करोड़ की होगी.
जल्द तय की जायेगी पात्रता
अगर इसके वितरण की बात करें तो इसके पहले चरण में स्नातक द्वितीय, तृतीय व परास्नातक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्ट फोन दिया जाएगा. वहीं, चालू शैक्षिक सत्र 2021-22 में दाखिला लेने वाले सभी छात्रों को भी टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाएंगे. मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन के रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी सबंधित विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों को दी गई है. स्टूडेंट्स सीधे रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं. योजना के तहत लाभार्थियों का चयन, टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण व इसकी मॉनीटरिंग के लिए वेब पोर्टल बनाया गया है. यह टैबलेट या स्मार्ट फोन किन युवाओं को दिये जाएंगे, इसकी पात्रता भी तय की जाएगी.
Also Read: योगी सरकार ने साढ़े 4 सालों में 80 लाख MSME इकाइयों को दिया कर्ज, 1.50 करोड़ से अधिक को मिला रोजगार