वीरदास के बयान पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- ‘ये है घटिया आदमी का सॉफ्ट आतंकवाद, सख्त कार्रवाई हो’

हाल ही में एक्टर और कॉमेडियन वीर दास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमे वो देश पर अभद्र टिप्पणी करते दिखाई दे रहे हैं. जिसके चलते न सिर्फ उनका विरोध हो रहा है, बल्कि कई जगह उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. इसी क्रम में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी वीर दास पर तीखा हमला करते हुए उन्हें घटिया आदमी बताया है. कंगना ने वीर दास का एक पुराना ट्वीट भी शेयर किया है. जिसमे वो अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं.

वीर दास को कहा घटिया आदमी

जानकारी के मुताबिक, कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर लिखा, ‘जब आप सभी भारतीय पुरुषों को गैंगरेपिस्ट के तौर पर जनरलाइज करते हैं तो इससे आप नस्लवाद को बढ़ावा देते हैं और दुनिया भर में भारतीयों का अपमान करते हैं. पूरी नस्ल को इस तरह से टारगेट करने का क्रिएटिव वर्क एक तरह से सॉफ्ट आतंकवाद है. ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया जाना चाहिए.’

इंडियंस डीसीपी 98 पर अपनी टिप्पणी के बाद वीर दास के खिलाफ कार्रवाई चाहती हैं कंगना रनौत

उन्होंने सोशल मीडिया पर वीर दास का पुराना ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि ‘यह एक ऐसे घटिया भारतीय आदमी का उदाहरण है, जो किसी भी चीज में अच्छा नहीं है. इसलिए वह अपने ही जैसे लोगों के बीच इस घटियापन को बेच देता है.’  

वीरदास ने दिया था ये बयान

दरअसल, अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्टैंडअप कॉमेडी के दौरान वीर दास ने ‘टू इंडियाज’ नाम की एक कविता पढ़ी. इस वीडियो का एक सेगमेंट वीर दास ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया. इसकी कुछ लाइनें ऐसी हैं – ”मैं उस भारत से आता हूं, जहां AQI 9000 है लेकिन हम फ़िर भी अपनी छतों पर लेटकर रात में तारे देखते हैं. मैं उस भारत से आता हूं, जहां हम दिन में औरतों की पूजा करते हैं और रात में गैंगरेप करते हैं.” इस क्लिप के वायरल होने के बाद से उनका विरोध शुरू हो गया.

बवाल बढ़ने के बाद उन्होंने अपनी कविता के लिए सफाई देते हुए कहा कि वीर दास ने पोस्ट शेयर कर लिखा है कि उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था, बल्कि उनका इरादा यह याद दिलाने रहा है कि देश अपने तमाम मुद्दों के बाद भी ‘महान’ है. उन्होंने कहा है कि एक ही विषय के बारे में दो अलग विचार रखने वाले लोगों के बारे में वीडियो में बात हो रही है और ये किसी तरह का कोई रहस्य नहीं है, जिसे लोग जानते नहीं है. वीर दास ने आगे कहा कि लोग भारत को एक उम्मीद के साथ देखते हैं. नफरत के साथ नहीं. लोग भारत के लिए तालियां बजाते हैं, इज्जत देते हैं और मुझे अपने देश पर गर्व है. मैं इस गर्व के साथ जीता हूं.”

ALSO READ: ‘भारत में दिन में होती महिलाओं की पूजा, रात में गैंगरेप’, Video वायरल पर लोगों ने कॉमेडियन वीर दास को बताया ‘देश विरोधी’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )