लखनऊ : सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, जानें क्या है मामला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपना चौधरी के खिलाफ वारंट जारी हो गया है. दरअसल, लखनऊ एसीजेएम शांतनु त्यागी की कोर्ट ने डांस का प्रोग्राम कैंसिल करने और टिकट खरीदने वालों को उनके टिकट का पैसा भी वापस न करने के अपराधिक मामले में डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट (Arrest Warrant) जारी करने का आदेश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी. दरअसल मामला 2018 से जुड़ा है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में एफआईआर सपना चौधरी के खिलाफ आशियाना पुलिस स्टेशन में साल 2018 में 14 अक्टूबर को लिखी गई थी. आरोप था कि 13 अक्टूबर 2018 को दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक स्मृति उपवन में सपना व अन्य का कार्यक्रम था, जिसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट 300 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से बिके थे.

इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में टिकट लेकर लोग मौजूद थे, लेकिन सपना चौधरी रात 10 बजे तक नहीं आईं. इस पर दर्शकों ने हंगामा किया.इसके बाद टिकट धारकों के पैसे भी वापस नहीं किए गए. इस मामले में सपना चौधरी के अलावा प्रोग्राम के ऑर्गेनाइजर जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय जैसे नाम हैं.

22 नबंवर को होगी अगली सुनवाई

इसी मामले में एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर पुलिस को आदेश दिया है कि अगली सुनवाई में उन्हें कोर्ट में पेश किया जाए. मामले की अगली सुनवाई 22 नबंवर को है. कोर्ट को सपना चौधरी के खिलाफ आरोप तय करने हैं, इसलिए उन्हें कोर्ट में हाजिर रहना बेहद जरूरी है

Also Read: राजस्थान: 4 बच्चों का बाप अब्दुल रहीम मदरसे में देता था उर्दू की तालीम, ट्यूशन पढ़ने आई 6 साल की मासूम बच्ची को बनाया हवस का शिकार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )