लखनऊ में सीएम की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिकारी भी मातहतों से पल पल की जानकारी लेते रहें. फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का पुलिस ने निरीक्षण कराया सिपाही के परिवारीजन को भी घटना की सूचना दे दी गई है.
ड्यूटी से लौट कर मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से गोंडा करनैलगंज निवासी तेज कुमार सिंह चार साल से मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात थे. तेज कुमार सुबह करीब सात बजे सीएम सुरक्षा ड्यूटी से महानगर स्थित अपने कमरे पर लौटे. इसके बाद उन्होंने अपने भतीजे विपिन कुमार से कहा कि कुछ तबियत ठीक नहीं हैं. कमरे में आराम करने जा रहे हैं. कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज सुनकर भतीजा भागकर पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद था. आस पड़ोस के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा और पुलिस को सूचना दी. खबर मिलते ही पुलिस पहुंची अंदर खून से लथपथ हालत में शेष बहादुर पड़े थे. आनन फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
परीक्षा में न जा पाने से थे परेशान
ख़बरों की मानें तो आज सिपाही तेज कुमार सिंह की दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा दी. जिसका सेंटर गोरखपुर में पड़ा था. पर, छुट्टी न मिलने की वजह से सिपाही अपनी परीक्षा देने नहीं जा पाया. उस वजह से वो परेशान था. फ़िलहाल अभी आधिकारिक बयान आना बाकी है. एसीपी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है. जांच की जा रही है.