शक्तिमान’ को हुई बच्चों की चिंता, ‘छोटी मगर मोटी बातें’ उठाकर सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

टीवी पर सुपर हीरो शक्तिमान का किरदार निभाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना ने वर्तमान सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की, ‘बच्चों के बारे में कोई नहीं सोच रहा है’. चन्दौली में एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुकेश खन्ना ने देश की राजनीति को कठघरे में खड़ा करते गए वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था पर निराशा जताई.

 

Also Read: जब पत्नी साक्षी के सैंडल के फीते बांधने लगे धोनी, लोगों ने पूछा- शर्म नहीं आती, साक्षी ने दिया मजेदार जवाब

उन्होंने कहा की देश के युवा और बच्चों की बात करने वाले राजनेताओं को यह समझ ने नहीं आ रहा कि देश मे बच्चा भटक रहा है. और साथ ही पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा की, जब 25 साल बाद हमारा देश सबसे युवा होगा तो उनके लिए हम क्या कर रहे है, देश का युवा कैसे मजबूत होगा?

 

Also Read: इस तकनीक से शाहरुख़ का कद हुआ ‘जीरो’, जानें क्यों ट्रेंड में है VFX

 

गौरतलब है कि मुकेश खन्ना चिल्ड्रन फेम सोसाइटी के पूर्व चेयरमैन भी रहे हैं. लेकिन सरकार से अंतर के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. उनका कहना है कि देश मे बच्चों के लिए बन रही फिल्मों को आवार्ड विनिंग होने के साथ थियेटर में पहचाने की जरूरत है. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस देश मे बच्चों के विकास के लिए मिनिस्टर से मीटिंग के लिए तीन तीन महीने लाइन में लगना पड़ता है.

 

Also Read: OMG! देखिये नतासा स्टेनकोविक का बेहद दिलकश अवतार, सोशल मीडिया पर Video वायरल

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )