Home Entertainment OMG! देखिये नतासा स्टेनकोविक का बेहद दिलकश अवतार, सोशल मीडिया पर Video...

OMG! देखिये नतासा स्टेनकोविक का बेहद दिलकश अवतार, सोशल मीडिया पर Video वायरल

बॉलीवुड: वैसे तो हमारी फिल्म इंडस्ट्री में हुस्न के जलवें बिखेरने वाली एक्ट्रेस की कमी नहीं है, मगर कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो सोशल मीडिया और फिल्म जगत में कभी-कभी नजर आती हैं, मगर उनकी अदाओं की मदहोशी अपने फैंस को हमेशा बांधे रखती हैं, कुछ ऐसी ही है नतासा स्टेनकोविक की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही नई वीडियो जो कुछ ही दिनों में पुरे सोशल मीडिया पर जबर्दश्त वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में नतासा का सेक्सी फिगर नजर आ रहा है. नतासा का ये सेक्सी अवतार मुंबई में एक रेस्तरां के लॉन्च के दौरान का है. नतासा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं सोशल मीडिया पर नतासा अपनी सेक्सी फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए जानी जाती हैं.

 

नतासा स्टेनकोविक साइवेरियन गर्ल हैं, जिन्हें एक मॉडल, एक्ट्रेस और डांसर के रूप में जाना जाता है. नतासा साल 2012 में मंबुई आई उसके बाद नतासा ने कई ऐड फिल्म में काम किया साल 2013 में नतासा ने डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ में आइटम नंबर ‘अइयो जी हमरी अटरिया में’ किया था. लेकिन नतासा को पहचान बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दो से मिली है. इस गाने में नतासा के सेक्सी लटके झटके देखने को मिले थे.

 

देखिये नतासा स्टेनकोविक का इंस्टाग्राम वीडियो…

 

https://www.instagram.com/p/BranrBBgB4n/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

 

https://www.instagram.com/p/Bq147YIhT6I/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BqooPWqB7vl/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BqJ58v4hHux/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BpoYz-xhik7/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BpPWLNlF3fP/?utm_source=ig_embed

 

Also Read: बाहुबली की मनोहरी के कातिलाना अंदाज से नहीं हटेंगी आपकी निगाहें, देखें तस्वीरें

 

इस आइटम सॉन्ग के बाद नतासा को फिल्म फुकरे रिटर्न 2 में आइटम नंबर करने को मिला था. महबूबा गानें में नतासा सेक्सी और बोल्ड अंदाज में नजर आईं थी. नतासा का आइटम नंबर काफी पसंद किया था. नतासा स्टेनकोविक अपने काम के साथ अपनी निजी जिंदगी को एन्जॉए करना नहीं भूलती है. नतासा अक्सर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती है. नतासा अपने इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट, बोल्ड, सेक्सी और स्टनिंग फोटो शेयर करती है. सोशल मीडिया पर नतासा स्टेनकोविक के फोलोअर्स की लाइन लगी हुई है.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange