यूपी के हरदोई (Hardoi) से कद्दावर भाजपा नेता और पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल (Naresh Agarwal) ने समाजावदी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने अखिलेश यादव की पार्टी को साइकिल की जगह एके-47 को पार्टी का चुनाव चिन्ह बना लेनी की सलाह दे डाली है. अग्रवाल ने कहा कि सपा गुंडो को बढ़ावा देती है इसलिए उसे अपना चुनाव चिन्ह साइकिल की जगह एके-47 रख लेना चाहिए. नरेश अग्रवाल रविवार को शहर के श्रवण देवी मंदिर परिसर में आयोजित पासी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान ही उन्होंने ये बातें कहीं.
नरेश अग्रवाल ने कहा कि सपा को अपना चुनाव निशान साइकिल की जगह एके-47 कर देना चाहिए. सपा में गुंडों को बढ़ावा दिया जाता है, जबकि साइकिल तो जरूरतमंदों की निशानी है. उन्होंने बसपा के चुनाव निशान पर भी निशाना साधा और कहा कि जंगल का जानवर पता नहीं कहां से आ गया.
सपा, बसपा, अपना दल जातियों की पार्टियां
नरेश अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार के साथ सभी जातियां हैं. हमारी पार्टी के साथ सभी जातियां हैं. एक जाति की समाजवादी पार्टी, एक जाति की बसपा और बसपा में जाति के साथ रुपया भी जोड़ लो. बिना लक्ष्मी जी के वहां टिकट भी नहीं मिलता. कांग्रेस भी लुप्त हो गई ढूंढी जा रही है कि कहां है, कौन से गड्ढे में है कांग्रेस. अपना दल, पराया दल हमें नहीं पता कहां है. तो एक-एक जाति की पार्टी क्या सरकार बना लेगी.
मुसलमान का नेता मुस्लिम नहीं, हिंदू होता है
उन्होंने कहा कि यह मानकर चलना कि मुसलमान का नेता कभी मुसलमान नहीं होता है. मुसलमान का नेता हरदम हिंदू होता है, तो पासी का नेता पासी होगा अरे हमारी कौम ही कहां है.
लोग कहने लगते हैं नरेश पासी
पासी समाज के लोगों से भावनात्मक रिश्ते का हवाला देते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि पासी समाज बहादुर कौम है. बहादुरी से जीना, लड़ना और मरना जानती है यह कौम. नरेश ने कहा कि 1980 में राजनीति में आने के बाद से हमेशा ही पासी समाज का साथ मिला. कई बार तो लोग हमको भी नरेश पासी कहने लगते हैं. गर्व है कि नितिन भी पासी समाज को अपना परिवार मानते हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )