बाबरी विध्वंस की बरसी आज, अयोध्या समेत पूरी UP में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आज 6 दिसंबर है, आज के दिन 1992 में अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद को ढहाया गया था। जिसके चलते कई संगठन आज का दिन शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं तो कई शहादत दिवस के। इन सबको देखते हुए यूपी पुलिस ने भी सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। इस क्रम में अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि किसी भी शहर में परंपरा से हटकर किसी नए आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके बावजूद किसी ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

एडीजी ने दिए सख्त निर्देश

जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस के एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि 6 दिसंबर की संवेदनशीलता को देखते हुए यूपी में एहतियात के तौर पर पीएसी और सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। 6 दिसंबर यानी आज यूपी में 150 कंपनी पीएसी, 6 कंपनी सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। वहीं अयोध्या, वाराणसी, मथुरा के लिए अलग से सुरक्षा व्यवस्था की जाती है, जिसकी तैनाती ज़रूरत के मुताबिक होती है। ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी सामने न आने पाए।

6 दिसंबर के दिन अयोध्या में विवादित ढांचे को गिराए जाने को लेकर कुछ संगठन शौर्य दिवस और कुछ संगठन शहादत दिवस मनाने की तैयारी में लगे रहते हैं। असमाजिक तत्व 6 दिसंबर को माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी करते हैं, जिनके लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। वहीं मथुरा में विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। किसी भी शहर में परंपरा से हटकर किसी नए आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। जो ऐसा करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

मथुरा में कार्यक्रम नहीं करने का ऐलान

बता दें कि मथुरा में कुछ हिंदूवादी संगठनों ने परंपरा से हटकर कुछ कार्यक्रम करने की घोषणा की थी। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इसको लेकर कहा कि मथुरा में सीनियर अधिकारी कैंप कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस-प्रशासन से बातचीत के बाद संगठनों ने अपना कार्यक्रम वापस ले लिया है। इसके बावजूद मथुरा जिले में भी पुलिस टीम फील्ड पर उतर कर गश्त कर रही है।

ALSO READ: गोरखपुर: सड़क हादसे में सिपाही की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )