जहां एक तरफ यूपी पुलिस के जवान महिला सुरक्षा के लिए बार बार लोगों को जागरूक कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी ही उनकी मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं। मामला देवरिया जिले का है, जहां महिला के साथ जबरन विवाह करने के बाद उसे प्रताड़ित करने और अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोपी में एसपी ने एक सिपाही को पुलिस की ड्यूटी से बर्खास्त कर दिया। ये कार्रवाई सीओ सलेमपुर की जांच रिपोर्ट आने के बाद की गई। एसपी ने ऐसा करके साफ तौर पर ये मैसेज दिया है कि अपराध करने वाला कोई भी ही वो बचेगा नहीं।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, देवरिया जिले में तैनात बर्खास्त सिपाही संतकबीरनगर जिले का रहने वाला है। संतकबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला राहुल वर्ष 2018 में पुलिस विभाग में तैनात हुआ। प्रशिक्षण के बाद उसकी तैनाती नवागत थाना बरियारपुर में हुई। पुलिस कर्मी का चार वर्ष से कुशीनगर जिले की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बाद में उक्त युवती ने महिला थाने को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि दोनों ने गोरखपुर एक मंदिर में विवाह भी किया था। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए। युवती तीन बार गर्भवती हुई तो कांस्टेबल ने गर्भपात करा दिया। बाद में वह युवती को मारने-पीटने लगा।
आलाधिकारियों के निर्देश पर महिला पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर महिला थाने में 3 अक्टूबर को कांस्टेबल राहुल के 498ए और 313 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद एसपी ने उसे निलंबित करते हुए जांच सीओ सलेमपुर को सौंप दिया था। जांच में आरक्षी द्वारा पुलिस विभाग जैसे अनुशासित बल में रहते हुए अपने पदेन कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, घोर अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया।
एसपी ने किया बर्खास्त
क्षेत्राधिकारी सलेमपुर की संस्तुति पर निलम्बित आरक्षी राहुल कुमार को उ0प्र0 सरकारी सेवक आचरण नियमावली-1956 के धारा 3 में निहित प्रावधान तथा उ0प्र0 अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दण्ड एवं अपील) नियमावली-1991 के नियम 8(2)(ख) व भारतीय संविधान के अनुच्छेद-311 (2)(बी) में निहित उपबन्धों के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने मंगलवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया।
ALSO READ : अलीगढ़ : SSP का बड़ा एक्शन, अनुशासनहीनता के आरोप में सिपाही को किया बर्खास्त

















































