विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व सदस्य को धमकी देने और फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए दबाव डालने के आरोप से घिरीं राधे मां की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दायर याचिका में उनकी रिकॉर्डिंग का वॉयस सैम्पल मैच कर गया है. हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए गठित SIT को एक महीने में जांच पूरी करने को कहा है.
विश्व हिंदू परिषद के पूर्व सदस्य सुरेंद्र मित्तल ने वर्ष 2015 में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि राधे मां खुद को मां दुर्गा का अवतार बताती हैं. वे लोगों को धर्म के नाम पर गुमराह करती हैं. मित्तल ने यह आरोप लगाकर भी सनसनी फैलाई थी कि राधे मां उन पर फिजिकल रिलेशन के लिए दबाव बनाती थीं. वे लगातार I Love You बुलवाकर उसे उत्तेजित करने की कोशिश करती थीं. सुरेंद्र मित्तल फगवाड़ा के रहने वाले हैं.
फोरेंसिक जांच में राधे मां पर धमकाने के आरोपों वाली रिकॉर्डिंग का वॉयस सैंपल उनकी आवाज से मैच कर गया है. मंगलवार को यह जानकारी कपूरथला के एसएसपी ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में दी.
एसएसपी ने कोर्ट को बताया कि इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया है. इसमें एक आईपीएस और एक पीसीएस ऑफिसर है. जांच एक महीने में पूरी करने की बात कही गई है. हाईकोर्ट ने पुलिस को कहा कि जांच पूरी कर 2 महीने में रिपोर्ट पेश करें.
Also Read: जब सपना चौधरी के ठुमकों पर झूमा संतकबीरनगर, Video वायरल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )