’18 की उम्र में महिला से सेक्सुअल रिलेशन बना सकते हैं, लेकिन शादी नहीं कर सकते’ चुनौती भरे लहजे में ओवैसी बोले- बनाओ 2 बच्चों का कानून, देखते हैं हम

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद में एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक बार फिर अपने अंदाज में योगी सरकार के साथ ही विपक्षी दलों सपा, बसपा और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। बेटियों की शादी की उम्र 18 की जगह 21 किए जाने के प्रस्ताव पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि 18 साल में लोग मोदी को वोट दे सकते हैं, लेकिन शादी नहीं कर सकते। कानून के मुताबिक आप 18 साल की उम्र में किसी महिला के साथ सेक्सुअल रिलेशन बना सकते हैं, लेकिन 18 साल की उम्र में उससे शादी नहीं कर सकते?

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस्लाम में तो जब तक बेटी राजी नहीं होती, शादी नहीं होती। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कई देशों में तो 14 और 16 की उम्र में ही शादियां हो जाती हैं। इस दौरान जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चुनौती भरे अंदाज में ओवैसी ने कहा कि बनाओ 2 बच्चों का कानून हम देखते हैं।

Also Read: ‘नेताजी’ के बर्थडे के खर्च को बताया था आतंकियों से मिली फंडिंग, गिनाए थे जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के नाम, 12 जनवरी को कोर्ट में तलब आजम खान

एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि मोदी जी ने औरंगजेब और शिवाजी का जिक्र काशी में किया। उन्होंने बार-बार जोर देकर कहा कि शिवाजी मुसलमानों के खिलाफ नहीं थे। ओवैसी ने कहा कि हम वजीरे आजम से पूछना चाहते हैं क्या ज्ञानवापी मस्जिद को मोदी सरकार खूबसूरत नहीं बना सकती? क्या अजमेर की दरगाह को खूबसूरत नहीं बनाया जा सकता? दिल्ली की जामा मस्जिद का पुननिर्माण नहीं कर सकती। मथुरा की मस्जिद को सुधारा नहीं जा सकता।

इस दौरान मलियाना हाशिमपुरा कांड का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि आपको सियासी ताकत बनना पडे़गा। सपा, बसपा वाले कहेंगे कि शेरवानी पहने लंबे आदमी पर यकीन न करो, लेकिन मुजफ्फरनगर के फसाद का क्या अखिलेश हिसा दे पाए। मैं कोई शायर नहीं कि आप बस वाह वाह करो, करवट बदलो। आपको अपना नेता पैदा करना पड़ेगा।

Also Read: दंगों की आंच पर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकते हैं अखिलेश यादव, सपा के 5 साल के कार्यकाल में हुए थे 1500 दंगे: सुरेश खन्ना

उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश पर शब्दों का हमला करते हुए कहा कि वो कहते हैं कि हमको वोट दे दो लेकिन जब सीएए की बात होती है तो बहरे हो जाते हैं। शायरना अंदाज़ में ओवैसी ने कहा कि तू तीर आजमा हम जिगर आज़माते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंदुओं के वोट आ रही हैं मुसलमानों के वोट से नहीं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )