टाइगर श्रॉफ के ‘दिलबर’ सॉन्ग पर डांस करने पर भड़की नोरा किया ये चैलेंज, देखें Video

बॉलीवुड: फिल्म सत्यमेव जयते’ के मशहूर दिलबर सॉन्ग में नोरा फतेही ने तो जैसे 2018 को हिलाकर ही रख दिया है. अब बॉलीवुड के बागी टाइगर श्रॉफ भी इस सॉन्ग पर डांस करने के मोह से बच नहीं पाए और ऐसा झूमकर नाचे कि वीडियो वायरल हो गया. टाइगर श्रॉफ  ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे ‘दिलबर’ सॉन्ग में बहुत ही मस्त अंदाज में झूम रहे हैं. टाइगर श्रॉफ इस सॉन्ग पर बहुत ही मस्त अंदाज में डांस कर रहे हैं, और उनके स्टेप्स वाकई कमाल के हैं. टाइगर श्रॉफ ने दिखा दिया है कि आखिर बॉलीवुड के वे एक बहुत ही परफेक्ट डांसर हैं. ‘दिलबर’ सॉन्ग ‘सत्यमेव जयते’ फिल्म से है, और इस पर नोरा फतेही ने बेहतरीन डांस किया है.

 

देखिये टाइगर श्रॉफ का ‘दिलबर’ सॉन्ग डांस Video पोस्ट…

 

https://www.instagram.com/p/BrmWtjmnhu5/?utm_source=ig_embed

 

t3bgskng

 

 

टाइगर श्रॉफ के डांस को देखकर नोरा फतेही खुद को रोक नहीं सकीं और नोरा ने टाइगर के डांस पर कमेंट के साथ ही उन्हें चैलेंज भी कर दिया. नोरा फतेही ने टाइगर श्रॉफ के डांस की तारीफ की और उन्हें डांस में मुकाबले का चैलेंज भी कर डाला. इस तरह नोरा फतेही ने एक दिलचस्प मुकाबले की भूमिका तैयार कर दी. हाल ही में नोरा फतेही ने अवार्ड शो में ‘दिलबर’ सॉन्ग पर डांस से सबका दिल जीता था. इस बार बारी टाइगर श्रॉफ की थी.

 

Also Read: क्रिसमस में आएगा पूनम पांडे का Hot & Sexy वीडियो, फैंस हो रहे है बेसब्र

 

टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 3’ की घोषणा हो गई है, और ये एक्शन फिल्म 6 मार्च, 2020 को रिलीज होगी. टाइगर श्रॉफ बागी के लिए जबरदस्त एक्शन में ट्रेनिंग हासिल कर रहे हैं. नोरा फतेही ने बॉलीवुड में ‘रोरः टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस’ से करियर की शुरुआत की थी. नोरा फतेही ‘क्रेजी कुक्कड़ फैमिली’ में भी नजर आ चुकी हैं. नोरा फतेही को पॉपुलैरिटी बिग बॉस (Bigg Boss) से मिली. बिग बॉस-9 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर नोरा ने एंट्री मारी थी. पर वे 3 हफ्ते के बाद ही बिग बॉस से बाहर हो गई थीं.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )