आज़ादी के बाद से उत्तर प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब शहर हो या गांव 24 घंटे बिजली की आपूर्ति (24 Hours Electricity Supply) की जाएगी. पिछले दिनों ही योगी सरकार (Yogi Government) ने अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) में इस योजना को धरातल पर लाने के लिए 1000 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है. प्रदेश सरकार की इस मंशा को पूरा करने के लिए ऊर्जा विभाग भी जुट गया है. ऊर्जा विभाग की तरफ इसके लिए एक विस्तृत कार्ययोजना मुख्यमंत्री को भेजी गई है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को इसकी शुरुआत कर सकते हैं.
गांव के लोगों को मिलेगी सहूलियत
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती के दिन इसकी शुरुआत कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के द्वारा ही बिजली सप्लाई का उद्धाटन किया जाएगा. गौरतलब है कि पहली बार होगा जब पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली दी जाएगी. वर्तमान के समय में गांव में 18 घंटे ही बिजली की सप्लाई हो रही थी, वहीं तहसील इलाकों में 20-22 घंटे ही बिजली दी जा रही है. जबकि राज्य के जिला, मंडल और महानगर में पहले से ही 24 घंटे बिजली की सप्लाई होती है. सरकार का यह फैसला गांव के लोगों को सुविधा देने के लिहाज से लिया गया है.
अनुपूरक बजट में राज्य के लोगों को दिया महत्व
राज्य सरकार ने इस अनुपूरक बजट में यूपी के युवाओं, महिलाओं, किसानों और वृद्धजनों को महत्व दिया है. उनके लिए नई योजनाओं का ऐलान किया है. वहीं, किसानों के लिए योगी सरकार ने केंद्र की तर्ज पर किसान सम्मान निधि की तरह एक नई योजना भी शुरू की है. एक तरह से देखा जाए तो 2022 के चुनाव से ठीक पहले योगी सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का वादा कर बड़ा सियासी दांव चला है.
डिमांड से ज्यादा बिजली उत्पादन
मिल रही जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में मांग से कहीं अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है. लिहाजा ऊर्जा विभाग को इस योजना को धरातल पर लाने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी. ठण्ड की वजह से मौजूदा समय में प्रदेश में 15000 मेगावाट बिजली की डिमांड है. जबकि उत्पादन क्षमता 27240 मेगावाट है. हालांकि गर्मी में डिमांड बढ़ने से इस योजना को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए राज्य सरकार उत्पादन क्षमता को बढ़ाने पर भी काम करने जा रही है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )