बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट को पुलिस ने आधी रात घर से किया गिरफ्तार, लगा ये बड़ा आरोप

बॉलीवुड: बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अरमान कोहली लगातार आरोपों के घेरे में आ रहे हैं, एक बार फिर अरमान को पुलिस ने देर रात घर से गिरफ्तार किया बताया जा रहा है की इस बार कोई घरेलू हिंसा नहीं बल्कि उनके घर से अवैध शराब बरामद हुई है. गुरुवार की रात मुंबई एक्साइज डिपार्टमेंट पुलिस ने उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. एक्टर अरमान के घर से इम्पोर्टेड शराब की करीब 41 बोतलें बरामद हुई हैं. खबरों के अनुसार, आबकारी विभाग ने अरमान कोहली के जुहू स्थित घर पर बीती रात छापा मारा और और उसी दौरान उनके घर में शराब पाई गई.

 

Image result for armaan kohli

 

एक्साइज पुलिस ने अरमान को बॉम्बे शराब निषेध अधिनियम-1949 की धारा 63(E) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. विभाग से मिली अधिकारियों को सूचना के आधार पर अरमान के घर पर गुप्त सूचना के चलते छापा मारा गया था. अधिकारियों ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने घर में शराब की 12 बोतलें ही रख सकता है. इससे ज्यादा बोतलें मिलने पर सजा हो सकती है. इस मामले में अरमान को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर उन्हें तीन साल की सजा हो सकती है.

 

Also Read: क्रिसमस पर सनी लियोनी का दिलकश पोस्ट वायरल, फैंस ने भरी आहें

 

 

 

गौरतलब है, कि इससे पहले भी एक्टर अरमान कोहली अपनी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा से मारपीट के सिलसिले में जेल जा चुके हैं. फिलहला, इस वक्त अरमान जेल से जमानत पर बाहर है. इसके साथ ही हाल ही में अरमान ने एक फीमेल फैशन डिजाइनर से बद्तमीजी करने का भी मामला सामने आया था. इस मामले में भी अरमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. फिलहाल, अवैध शराब के मामले में अभी तक अरमान ने कुछ नहीं बोला है.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )