कन्नौज : निरीक्षण करने कोतवाली पहुंचे कानपुर IG, जाना सिपाहियों का हाल

कानून व्यवस्था परखने के लिये यूपी पुलिस के अफसर अक्सर ही निरीक्षण करने पहुंच जाते है. इसी क्रम में गुरुवार को कानपुर रेंज के आईजी कन्नौज जिले में चेकिंग करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सदर कोतवाली का निरीक्षण किया. जहां पुलिस के सिपाहियों ने उन्हें सलामी दी. आईजी ने कोतवाली में मौजूद सिपाहियों का हाल जाना कि किसी पर किसी प्रकार का कोई दवाब तो नही हैं.

जाना महिला सिपाहियों का हाल

जानकारी के मुताबिक, निरीक्षण पर कन्नौज कोतवाली पहुंचे आईजी ने कोतवाली में मौजूद महिला सिपाहियों का हाल जाना. उन्होने पूछा कि किसी पर किसी प्रकार का कोई दवाब तो नही हैं. संतुष्ट जवाब मिलने के तत्पश्चात आईजी ने कोतवाली का निरीक्षण करते हुए लम्बित विवेचाओं के बारे में जानकारी की. उन्होंने महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों की जानकारी भी ली. आईजी प्रशांत कुमार ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की.

ALSO READ : UP : चुनाव से पहले पुलिसकर्मी निपटाएं अपने इलाके के विवाद, DGP का सख्त निर्देश

बैठक में मौजूद रहे कई अफसर

इस बैठक के दौरान कन्नौज पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार और सिटी सीओ शिवप्रताप सिंह, तिर्वा दीपक दुबे और सदर कोतवाल भी मौजूद रहे.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )