शाहजहांपुर कलान से सोमवार की सुबह करीब पांच बजे ड्यूटी के दौरान एटा जिले मे सरकारी दस्तावेज लेकर बाइक से जा रहे सिपाही करन कुमार (28) की बदायूं जनपद सिविल लाइन थाना क्षेत्र हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन के टक्कर लगने से मौत हो गई। पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सिपाही की मौत से उनकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।
सरकारी दस्तावेज लेकर जा रहे थे एटा
अलीगढ़ जनपद के गांव बैनाबूडा निवासी करन कुमार (28) शाहजहांपुर जनपद के कलान थाने में सिपाही के पद पर तैनात थे। करन 2018 बैच के सिपाही थे। इन्होंने अपनी पूरी ट्रेनिंग मुरादाबाद से की थी। मुरादाबाद ट्रेनिंग पूरी होने के बाद शाहजहांपुर पुलिस लाइन भेजा गया जहां करन कुमार ने लगभग 5 से 6 महीने पुलिस लाइन में ड्यूटी की पुलिस लाइन से 2019 में थाना परौर के लिए भेजा गया। दो साल इन्होने परौर थाने मे ड्यूटी की परौर थाने से कलान थाने ट्रांसफर किया गया। सोमवार की सुबह बाइक से सरकारी दस्तावेज लेकर एटा जनपद के लिए जा रहे थे।
इलाज के दौरान हुई मौत
पुलिस लाइन थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में करन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल अवस्था नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए बरेली रेफर कर दिया जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों को सिपाही मौत की सूचना मिलते ही पैरों तले जमीन खिसक गई, घर में मातम छा गया। 2019 में ही सिपाही की शादी हुई थी।
ALSO READ : कानपुर: 284 करोड़ कैश, 250 किलो चांदी, 25 किलो सोना और बहुत कुछ बरामद, गिरफ्तार हुआ इत्र कारोबारी पीयूष जैन