उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद के सिविल लाइंस स्थित एक व्यापारी से पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) ने इंचार्ज के लिए जैकेट (Jacket) की मांग कर दी। व्यापारी ने तुरंत ही इसकी शिकायत आईजी रमित शर्मा से कर दी। इसके बाद आईजी के निर्देश पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बिहारीपुर चौकी इंचार्ज सनी चौधरी और सिपाही सुमित कुमार को लाइन हाजिर कर दिया।
हालांकि, एसएसपी ने जैकेट की बात से इनकार कर व्यापारी से अभद्रता की बात कही है। जानकारी के मुताबिक, बिहारीपुर चौकी पर तैनात सिपाही सुमित कुमार ने व्यापारी से इंचार्ज के लिए मुफ्त जैकेट देने की बात कही। दुकान पर उस वक्त व्यापारी का बेटा बैठा था।
आरोप है कि जैकेट देने में आनाकानी करने पर सिपाही ने दुकानदार से अभद्रता कर दी। इसी के बाद उसने मामले की शिकायत आइजी से कर दी। आइजी ने तुरंत ही दारोगा और सिपाही को तलब कर लिया। दोनों से एसएसपी की मौजूदगी में पूछताछ की गई। इसी के बाद एसएसपी ने आइजी के निर्देश पर दोनों को लाइन हाजिर कर जांच बैठा दी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )