मैनपुरी : सिपाही ने अपने आवास पर खाया जहर, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश में अक्सर ही सिपाहियों की आत्महत्या की खबरें सामने आती रहती हैं. नया मामला मैनपुरी जिले का है, जहां, एक सिपाही ने जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि अभी तक ये बात पता नहीं लग पायी है कि आखुर सिपाही ने ये कदम क्यों उठाया. थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पिछले कई दिनों से वह लोगों से कम बात कर रहा था.

फिलहाल हालत खतरे से बाहर

जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी के थाना बेवर में तैनात सिपाही हरेंद्र कुमार जिला मथुरा का निवासी है. मंगलवार को उसने अज्ञात कारणोंवश जहरीले पदार्थ का सेवन अपने आवास पर कर लिया. हालत बिगड़ने पर उसे साथी सिपाही बेवर अस्पताल ले गए जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. थाना प्रभारी सुरेशचंद्र शर्मा ने बताया कि जानकारी पाकर वे भी अस्पताल पहुंच गए थे. जिला अस्पताल में उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

तबीयत में सुधार होने के बाद होगी पुछताछ

बता दें कि सिपाही हरेंद्र के पिता की दो माह पहले बीमारी के चलते मौत हो गई है. उसके घर पर मां और दो बहनें हैं. वह पत्नी के साथ बेवर थाना परिसर में बने क्वार्टर में रह रहा है. थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पिछले कई दिनों से वह लोगों से कम बात कर रहा था. उसकी तबीयत में सुधार होने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर उसने जहरीले पदार्थ का सेवन क्यों किया था?

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )