उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. योगी ने श्रद्धांजलि देने के पश्चात् वहां की जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा- ‘चौधरी चरण सिंह जी किसानों के मसीहा थे. उन्होंने किसानों को आत्मनिर्भर बनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चौधरी जी का सपना पूरा कर रहे हैं. 2014 के पहले किसानों की समस्याओं पर अधिक ध्यान नहीं दिया जाता था. मोदी जी के आने के बाद इस पर कार्य किया गया’.
Also Read: बिहार: भाजपा और जेडीयू 17-17 और लोजपा 6 सीटों पर लड़ेंगी लोकसभा चुनाव
86 लाख किसानों का औसतन 60 हजार रुपये हुआ कर्ज माफ
मुख्यमंत्री योगी ने कहा- ‘यूपी सरकार ने अब तक करीब 86 लाख किसानों का औसतन 60 हजार रुपये कर्ज माफ किया. 2017 के पहले यूपी में किसानों की फसल नहीं खरीदी जाती थी. अब किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुना मूल्य दिया जा रहा है’.
भारत का किसान पूरी दुनिया का पेट भर सकता है
मुख्यमंत्री योगी ने कहा- ‘हमारी सरकार की प्राथमिकता में किसान हैं. हमने सफलतापूर्वक ऋणमोचन को लागू करवाया. पहले धान की लागत 1000 रुपये होती थी, हम किसानों को 1700 रुपये दे रहे हैं. आज भारत का किसान इतना सक्षम है कि पूरी दुनिया का पेट भर सकता है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )