यूपी के मंत्रियों की अपनी हनुमान ‘जाति’ चालीसा, जाति-धर्म के बाद अब चेतन चौहान ने बताया हनुमान जी का पेशा

पिछले दिनों से लगातार चल रहे हनुमान जी की जाति को लेकर नेताओं का घमासान जारी है. यूपी के हर नेता-मंत्री हनुमान जी की अलग-अलग जाति बताते है. लेकिन, यहां यूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने तो हनुमान जी का पेशा भी बता दिया है. आपको बता दें कि बीते दिनों से ही हनुमान जी को लेकर आए दिन कई बयान आ रहे है. इन्ही बयानों के बीच कूदते हुए कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने शनिवार को उन्हें खिलाड़ी बता दिया.

 

Also Read: गाजीपुरः रोजगार मेले में सीएम योगी के भाषण के दौरान युवाओं ने की हूटिंग, तोड़ी कुर्सियां और गमछे फेंके

 

हनुमान जी पर बोले चेतन चौहान

कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने कहा- ‘हनुमान जी कुश्ती भी लड़ते थे. वह सभी खिलाड़ियों के इष्ट हैं. उनकी पूजा से खिलाड़ियों को नई ऊर्जा और आत्मबल मिलता है’. हालांकि, अपना अगला बयान जारी करते हुए चेतन चौहान ने कहा- ‘मेरे हनुमान जी को खिलाड़ी कहने का आशय उनके शक्ति स्वरूप से जुड़ा है. हर खिलाड़ी हनुमान जी की पूजा करता है. अखाड़े में भी उनकी तस्वीर लगी होती है. इससे अलग कोई उनके बयान का क्या निहितार्थ निकालता है, यह उसका स्वविवेक है’.

 

Also Read: बीजेपी नेताओं के बाद अब सपा महासचिव ने बताई हनुमान जी की जाति, बोले- ‘गोंड थे हनुमान’

 

चेतन ने किया अपने बयान का स्पष्टीकरण

शनिवार को यूपी सरकार के खेल मंत्री चेतन चौहान ने हनुमान जी की जाति को लेकर किए जा रहे बयानों से किनारा करते हुए कहा कि वह देवता, भगवान व महापुरुष हैं और उनकी कोई जाति नहीं होती. उन्हें किसी एक जाति विशेष से जोड़ना गलत है. भगवान हनुमान हर खिलाड़ी के लिए  ईष्ट हैं. वह उनमें ऊर्जा का संचार करते हैं. अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण पर चेतन चौहान ने कहा कि राम मंदिर कल भी अयोध्या में था, आज भी है और कल भी रहेगा.

 

Also Read: बीजेपी सांसद ने हनुमान जी को बताया ‘ब्राह्मण’, बालि और सुग्रीव की भी बताई जाति

 

ओमप्रकाश राजभर के बयानों पर बोले चेतन चौहान

अमरोहा में ओडीएफ अभियान पर उठ रहे सवालों पर कहा कि 2001 की गणना के हिसाब से अमरोहा समेत पूरा यूपी ओडीएफ हो चुका है. जो लोग अभी शौचालय से वंचित हैं, उन्हें भी जल्द लाभ दिया जाएगा. यूपी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बीजेपी विरोधी बयानों पर चेतन चौहान ने कहा कि पार्टी आलाकमान स्तर से समय पर उचित निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि 4 राज्यों में बीजेपी को करारी हार की बात गलत है. वोट प्रतिशत में हर जगह बीजेपी कांग्रेस के बराबर है. सिर्फ छत्तीसगढ़ में हार मिली है.

 

Also Read: हनुमान जी की जाति के बाद अब भाजपा नेता ने बताया धर्म, बोले- ‘मुसलमान थे हनुमान’

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )