सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश के पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा मिला है। सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश पुलिस के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। कैबिनेट मीटिंग में कर्तव्य पालन में घायल होने लेकर प्रस्ताव पास हो गया है। साथ ही सरकार ने पुलिस नियमावली-2015 में संशोधन के प्रस्ताव को भी पास कर दिया है।
पुलिसकर्मियों को मिलेगी असाधारण पेंशन
लोकभवन में आज योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इनमें प्रमुख रूप से कर्तव्य पालन में घायल होने पर पुलिसकर्मी को विशेष सुविधा देने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके साथ ही उनके कोमा में चले जाने पर असाधारण पेंशन का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में उत्तर प्रदेश पुलिस नियमावली-2015 में संशोधन का प्रस्ताव पास किया गया।
Also Read: यूपी: अवैध निर्माण रोकने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दारोगा को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया घायल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें ड्यूटी के वक्त किसी गंभीर दुर्घटना के कारण पुलिसकर्मी के ज्यादा समय तक कोमा में जाने पर उसे असाधारण पेंशन स्वीकृत करने का फैसला लिया गया। इससे पहले किसी के दिवंगत होने की स्थिति में ही असाधारण पेंशन दी जाती थी।
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग और अग्निशमन सेवा के अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान हुई घटना में अपंग होने पर अनुग्रह आर्थिक सहायता प्रदान करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी। कल क्रिसमस के अवकाश के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के आयोजन को लेकर कार्यक्रमों के कारण आज ही कैबिनेट की बैठक हुई।