यूपी: अवैध निर्माण रोकने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दारोगा को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया घायल

उत्तर प्रदेश पुलिस पर हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब जौनपुर जिले के सराय त्रिलोकी गांव में रविवार की शाम अवैध निर्माण रोकने पहुंची पुलिस टीम पर बाप-बेटे ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और सब इंस्पेक्टर वरुणेंद्र राय को पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया।

 

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर पहुंची थी पुलिस टीम

फिलहाल पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर  उनकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ग्राम समाज और जल खाते की जमीन पर गांव के अजीत सिंह और उनका बेटा सौरत्र सिंह पक्का निर्माण करवा रहे थे। जब इसकी शिकायत गांव के ही सुरेंद्र सिंह ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश को दे दी।

 

Also Read : विवेक तिवारी हत्याकांड: कल्पना तिवारी ने कांस्टेबल संदीप को सिर्फ ‘मारपीट का दोषी’ बनाए जाने को दी चुनौती

 

सूत्रों का कहना है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर सब इंस्पेक्टर वरुणेंद्र राय और सब इंस्पेक्टर राजेंद्र यादव निर्माण रुकवाने मौके पर पहुंचे तो बाप-बेटा पुलिस से उलझ गए। इस दौरान पिता-पुत्र ने अचनाक पुलिस टीम पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद एसआई वरुणेंद्र को घेर कर बाप-बेटे ने लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा।

 

Also Read : नोएडा: सेक्टर-122 थाने में रईसजादों ने की तोड़फोड़, दारोगा के गले में रस्सी डालकर और महिला कांस्टेबल को बालों से पकड़कर खींचा

 

जान बचाकर भागे दोनों सब इंस्पेक्टर

सूत्रों ने बताया कि इस बीच दोनों एसआई किसी तरह बचकर निकले। पुलिस ने वरुणेंद्र राय की तहरीर पर अजीत सिंह व उनके पुत्र सौरभ सिंह के विरुद्ध मारने पीटने, गालीगलौज, जान से मारने की धमकी देने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने जैसी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

Also Read : यूूपी: कानून व्यवस्था से नाराज सीएम योगी, दागी और अपराधियों से साठगांठ वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

 

सीओ रामभुवन यादव ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )