गलवान घाटी में ड्रैगन को उसी की भाषा में जवाब, चीनी सैनिक झंडा लेकर निकले तो भारतीय जवानों ने भी लहराया तिरंगा

लद्दाख की गलवान घाटी एक बार फिर से सुर्खियों में है. दरअसल, हाल ही चीन ने गलवान घाटी में अपना झंड़ा फहराने का दावा करने वाला वीडियो जारी किया था. जिसके बाद अब भारतीय सेना ने भी गलवान घाटी में अपना फहराया है.  तस्वीरों में सेना के 30 जवान तिरंगे के साथ नजर आ रहे हैं. खबरों की माने तो सेना के जवानों ने नए साल की पूर्व संध्या पर गलवान में भारत का राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराया. खास बात है कि ये जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब मीडिया के एक हिस्से में चर्चा है कि चीनी सैनिकों ने कुछ समय पहले इसी क्षेत्र में अपने देश का झंडा दिखाया था.

चीनी मीडिया ने शेयर किया था Video

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में चीनी मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में चीनी सेना अपना झंडा फहराते नजर आ रहे थे. चीनी यूजर्स का दावा था कि चीनी सेना ने यह झंडा गलवान में हुई हिंसा वाली जगह पर फहराया है. जबकि, यह जगह उस पॉइंट से काफी दूर थी.

किसी भी तरह की घुसपैठ को बख्शने के मूड में नहीं भारतीय जवान

पर अब सामने आई इन तस्वीरों में भारतीय सैनिक राष्ट्रीय ध्वज फहराते नजर आ रहे हैं. साथ ही उनके पास हाल ही में सेना में शामिल की गईं नई सिग सॉर राइफलें नजर आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, न्यू ईयर पर भारतीय जवानों ने तिरंगा फहराया था. तस्वीरों में सशस्त्र जवानों के हाव भाव से साफ लग रहा है कि वे किसी भी तरह की घुसपैठ को बख्शने के मूड में नहीं है। इन तस्वीरों में कुल 30 जवान हैं जो कि हथियार के साथ खड़े हैं

Also Read: CM योगी ने 1.5 करोड़ श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर की 1000 रुपए की धनराशि, बोले- पिछली सरकारों में नेताओं के घर जाता था गरीबों का यही पैसा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )