उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अपराधी पुलिसकर्मियों पर हमला करने से नहीं चूक रहे। बताया जा रहा है कि सोमवार को जब पुलिस सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में पुलिस लूट के वांटेड अपराधियों और कच्ची शराब बनाने वालों के यहां दबिश देने पहुंची, तो अपराधियों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं।
पुलिसवालों की आंखों में झोंका लाल मिर्च
घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। हालात पर काबू पा लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, दर्जन भर से ज्यादा के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Also Read : नोएडा पुलिस ने कंपनियों को जारी किया आदेश, मुस्लिम कर्मचारियों को पार्क में नमाज पढ़ने से रोकें
सूत्रों ने बताया है कि शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र फकीरपुरा चौकी के आदर्श नगर में अवैध रूप से चल रही शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ मौके पर पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, इस दौरान लेपर्ड पर चल रहे सिपाही मुनीश और चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह के ऊपर लाल मिर्च डाल दी गई, जिसकी वजह से दोनों पुलिसकर्मी गिर गए और दोनों को हल्की फुल्की चोटें भी आई हैं।
पुलिस टीम पर हमले की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गयी। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की तलाशी ली साथ ही घरों की भी तलाशी ली। जहां पुलिस को जमीन के अंदर शराब बनाने का खमीर मिला और बहुत सी छोटी-छोटी भट्टियां मिली। जिसे पुलिस ने मौके पर नष्ट कर दिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )